ग्राम पंचायतों में बनेगा Óअमृत महोत्सव उद्यानÓ डीएम ने की समीक्षा बैठक अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

वाराणसी (ब्यूरो)बनारस को एक बार आनन-कानन शहर बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। शहर व देहात एरिया में हरियाली बढ़ाने के लिए डीएम कौशल राज शर्मा ने ग्राम पंचायत, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत में पौधरोपण अभियान के दौरान Óअमृत महोत्सव उद्यानÓ की स्थापना के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ इसकी जिम्मेदारी जिला पंचायत राज अधिकारी अधिकारी को सौंपी.

विकास भवन सभागार में बुधवार को डीएम ने जिला वृक्षारोपण समिति के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि पौधरोपण अभियान अंतर्गत माह जुलाई में 20 लाख 77 हजार 618 पौधरोपण होंगे। इसमें वन विभाग की ओर से छह लाख 59 हजार 358 तथा जनपद स्तरीय अन्य सभी विभागों द्वारा कुल 14 लाख 18 हजार 260 पौधरोपण कराया जाएगा। अभियान के अंतर्गत जिले के 694 ग्राम पंचायतों में अमृत महोत्सव उद्यान स्थापना के दौरान औषधि समेत सभी तरह के पौध लगाने पर बल दिया। कहा कि अधिकारी तय अवधि में सभी तैयारी पूर्ण कर लें। इसमें किसी भी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए।

गंगा ग्रामों में शुरू होगी आरती

डीएम ने कहा कि जिले के सभी 44 गंगा गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया जाए। साथ ही गंगा आरती की शुरुआत की जाए। इसके अलावा गंगा किनारे के गांवों में अब तक बने शौचालय की स्थिति की भी जांच कर ली जाए। कहीं अधूरे हैं तो उसे समय से पूरा करा लिया जाए। किसी भी हाल में गंदा पानी गंगा में नहीं जाना चाहिए। डीएम जिला गंगा समिति की बैठक कर रहे थे। गंगा गांवों में व्यापक स्वच्छता अभियान की जिम्मेदारी जिला पंचायत राज अधिकारी को देते हुए कहा कि इसको गंभीरता से लेकर पूरा कराएं। दिशा समिति हाल में हुई बैठक सह अध्यक्ष की ओर से भी इस बाबत आदेश दिया गया है।

बनाए जाएंगे 75 अमृत सरोवर

स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव अंतर्गत वाराणसी में 75 अमृत सरोवर के निर्माण को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला पंचायत राज अधिकारी को नए जलाशयों के स्थान एवं कायाकल्प करने के लिए जलाशयों का चिह्नांकन कराए जाने को भी निर्देशित किया। बैठक में सीडीओ अभिषेक गोयल, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

Posted By: Inextlive