Varanasi news: बनारस में शहरी सरकार के लिए सौगातों का साल रहा 2023
वाराणसी (ब्यूरो)। देश की स्मार्ट सरकार भी स्मार्ट शहर वाराणसी के ऊपर मेहरबान है। वर्ष 2023 में काशीवासियों को एक-दो नहीं बल्कि कई सौगात दिया। इनमें नगर निगम में 90 वार्ड से बढ़कर 100 वार्ड हो गए। यही नहीं जोन भी बढ़कर 5 से 8 हो गए। कई मुहल्ले, कई पार्क और गलियां ही नहीं वार्ड भी स्मार्ट बन गए। यहां की स्मार्ट जनता के लिए नगर निगम ने भी दिल खोलकर कार्य किया। इनमें 100 वार्डों का गठन किया। सिंगल विंडो सिस्टम, वेस्ट टू चारकोल और सीएनडी वेस्ट प्लांट समेत कई हाईटेक सिस्टम से नगर निगम ने लैस किया। गृहकर समेत कई टैक्स अब आम पब्लिक को ऑनलाइन भरना पड़ता है। इन सब सिस्टम से निगम का खजाना में 50 परसेंट तक भर गया.
20 एकड़ में है वेस्ट टू-चारकोल प्लांट
वर्ष 2023 में नगर निगम ने कूड़े पर बेहतरीन कार्य किया। 16 एकड़ में करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से वेस्ट टू-चारकोल प्लांट का निर्माण किया। इसकी क्षमता प्रतिदिन करीब 600 टन सालिड वेस्ट से 200 टन कोयला उत्पादन है। इस प्रोजेक्ट में कुल तीन यूनिट लगाई गई है। इसमें एक यूनिट स्टैंडबाई में रहेगा। यह अत्याधुनिक प्लांट प्रदूषण व दुर्गंध फैलाए बिना कोयला बनाएगा। प्लांट से बनने वाली कोयला एनटीपीसी अपने प्लांट में प्रयोग करेंगी.
सीएनडी वेस्ट प्लांट जनता को समर्पित
रमना में सीएंडडी प्लांट नगर निगम ने बनवाया है। इस प्लांट की खासियत यह है कि मकान के मलबे से इंटरलाकिंग ईंट तैयार होती है। इस प्लांट की क्षमता 200 मीट्रिक टन की है। इस प्लांट में मकान के मलबे से इंटरलाकिंग ईंट के ब्लाक व टाइल्स तैयार होगा। शहर का सीएंड डी वेस्ट को एक स्थान पर जमा कर कंस्ट्रक्शन मैटेरियल से कंक्रीट टाइल्स रोड़ी डस्ट रेट व अन्य निर्माण संबंधित सामग्री बनाई जाएंगी, जिससे नगर निगम को भी लाभ मिलेगा और शहरवासियों को सीएनडी वेस्ट चालान से मुक्ति मिलेगी आमजन को अच्छी क्वालिटी के निर्माण के सामान मिलेंगे.
20 वार्डो में मिले 25 हजार स्क्वायर फीट जमीन
नगर निगम सीमा का विस्तार होने के बाद करीब कई ग्रामीण एरिया नगर निगम सीमा में शामिल हो गए। इनमें करीब 5 लाख से अधिक जनता को नगर निगम की सुविधाओं का लाभ मिलेगा। बिजली, सड़क और सीवर जहां नहीं था वहां पर यह व्यवस्थाएं डेवलप की जा रही है। नगर निगम का सीमा बढऩे पर अब तक 25 हजार स्क्वायर फीट जमीन नगर निगम को मिला है। हालांकि अभी और जमीनों की तलाश चल रही है।
वाराणसी नगर निगम में सिंगल विंडो सिस्टम
नगर निगम आम पब्लिक की सुविधा के लिए अक्टूबर महीने में सिंगल विंडो सिस्टम सुविधा की शुरुआत की। जहां एक ही खिड़की पर शहरवासियों को 16 सुविधाएं मिल रही है। इसके तहत निगम से जुड़े कामकाज- हाउस टैक्स, मकान का नक्शा, प्रॉपर्टी ट्रांसफर, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन सहित सभी काम ऑनलाइन हो गए है। इसके लिए अब आम पब्लिक को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता है। सभी की मानिटरिंग भी आनॅलाइन की जा रही है। सिंगल विन्डो सिस्टम के माध्यम से हर लोग अपने लाइसेन्स फीस, हास्पिटल, नर्सिंग होम, बीयर शाप, शराब की दुकानें, लान, मैरिज हाल, बारात घर, जन्म-मृत्यु फीस, विज्ञापन, रोड कटिंग इत्यादि सभी प्रकार के टैक्स घर बैठे आनलाइन या सिंगल विन्डो के माध्यम से जमा कर कर रहे है।
4.96 करोड़ में कारकस प्लांट
नगर निगम मृत पशुओं के डेडबॉडी के निस्तारण के लिए करसड़ा प्लांट पीछे के 4.96 करोड़ रुपए की लागत से कारकस प्लांट का निर्माण किया है। सब कार्य पूरा हो चुका है। इस प्लांट में मृत पशु, जानवर के मांस अगल हो जाएंगे। इनकी हडिड़यां भी अलग हो जाएगी। जानवरों की हडिडयों को काम लाया जाएगा और चमड़े को भी यूज किया जाएगा। 2023 में नगर निगम ने आम पब्लिक के लिए स्मार्ट कार्य किए.