पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से शुक्रवार को ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. बिना टिकट यात्रा करने वाले 346 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे 222310 रुपए की वसूली की गई.


वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में कोरोना के नियमों का पालन करने के साथ-साथ टिकट लेकर ही यात्रा करें।

इन ट्रेनों में हुई चेकिंग टिकट जांच टीम के सदस्यों की ओर से बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, छपरा-सूरत ताप्तिगंगा एक्सप्रेस, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक काशी दादर एक्सप्रेस,लखनऊ-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक गोदान एक्सप्रेस,बनारस - गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस,शाहगंज-बलिया, बलिया-शाहगंज,मऊ- प्रयागराज एवं बनारस-भटनी आदि सवारी गाडिय़ों में टिकटों की चेकिंग की गई।

Posted By: Inextlive