'तीसरी आंखÓ में धूल झोंक रहे 16 हजार वाहन
वाराणसी (ब्यूरो)। वाराणसी में अभी हाल ही जी-20 की पहली बैठक हुई। शनिवार को गंगा पुष्कर कुंभ शुरू हो गया। मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्योहार ईद और हिंदू धर्म अक्षय तृतीया पर्व भी था। इन मौकों पर सभी बाजारों में जबर्दस्त भीड़ दिखी। इस दौरान लूट, हत्या या कोई गंभीर वारदात होती तो अपराधियों को पकडऩा मुश्किल ही नहीं, बल्कि नामुमकिन होता। यह इसलिए है कि शुक्रवार को नगर आयुक्त शिपू गिरी के निरीक्षण में शहर में जगह-जगह लगे अधिकतर सीसीटीवी कैमरे बंद मिले। इसके साथ एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि शहर में करीब 16 हजार वाहन हिंदी के शब्दों और अंकों में प्रिंट नंबर प्लेट लगवा कर फर्राटा भर रहे हैं। ये वाहन भी सीसीटीवी कैमरे यानी तीसरी आंख में धूल झोंक रहे हैं। क्योंकि अत्याधुनिक कैमरों में इंस्ट्राल साफ्टवेयर हिंदी के अंक और शब्द नहीं पढ़ पाता है।
अपराधी भी उठा रहे फायदा
वाराणसी में बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने चालान देने से बचने और कैमरों को धोखा देने के लिए नायाब तरीका निकाला है। वह वाहन पर हिंदी के शब्दों और अंकों में प्रिंट नंबर प्लेट लगवा कर फर्राटा भर रहे हैं, क्योंकि अत्याधुनिक कैमरों में पड़ा साफ्टवेयर हिंदी के अंक और शब्द नहीं पढ़ पाता है। ऐसे में रोजाना हजारों की संख्या में ट्रैफिक नियम तोडऩे वाले वाहन चालक चालान से बच जाते हैं। इसका फायदा अपराधी भी उठा रहे हैं। वह भी बड़ी संख्या में हिंदी और गलत नंबर प्लेट लगाकर घूमते हैं। वह अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर निकल जाते हैं.
निकाय चुनाव के बाद कार्रवाई बिना एचएसआरपी, स्टाइलिस, हिंदी शब्द और अंक लिखे वाहन स्वामियों से 5000 रुपये जुर्माना वसूलने का प्रावधान है। लखनऊ, आगरा, कानपुर, बरेली समेत कई प्रमुख शहरों में ऐसे वाहनों के खिलाफ अक्सर अभियान चलाया जाता है और पांच हजार जुर्माना भी वसूला गया है। वाराणसी में निकाय चुनाव के बाद इन वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगवाने के लिए परिवहन विभाग ने सख्त एक्शन लेने की योजना बनाई है। इसमें चालान काटने और जुर्माना वसूलने का सिलसिला शुरू होगा। 5 लाख वाहनों पर सामान्य नंबर प्लेटवाराणसी में करीब 11.50 लाख दोपहिया, चार पहिया और तीन पहिया वाहन हैं। इनमें से करीब 6.50 लाख वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगे हैं, जबकि 5 लाख वाहन ऐसे हैं, जो कि सामान्य रजिस्ट्रेशन प्लेट ही फर्राटा भर रहे हैं। करीब एक लाख व्यावसायिक वाहन पंजीकृत हैं। इनमें से करीब 30 हजार वाहनों में प्लेट नहीं लगे हैं। इसका संज्ञान लेकर ही आरटीओ ने वाहन स्वामियों के पास मोबाइल पर मैसेज के जरिये नोटिस भेजा है। लिखा है कि आपके वाहन में एचएसआरपी नहीं लगा है। बिना रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाए वाहनों को सड़क पर न दौड़ाएं। अन्यथा वाहन का नियमानुसार चालान होगा.
परिवहन विभाग की ओर से वाहन की आरसी जारी की जाती है, उसमें गाड़ी नंबर अंकित रहता है। ठीक उसी डिजाइन में नंबर प्लेट होना चाहिए। इनके साथ बिना एचएसआरपी वाले वाहनों का चालान भी किया जाएगा। जुर्माना वसूला जाएगा. -सर्वेश कुमार चतुर्वेदी, एआरटीओ, प्रशासन