जिला निर्वाचन कार्यालय ने निकाय चुनाव को लेकर जारी किया मतदाता सूची का प्रकाशन समस्त आपत्तियों का निपटारा करने के बाद 22009 मतदाताओं की संख्या बढ़ी

वाराणसी (ब्यूरो)नगरीय निकाय चुनाव को अमलीजामा पहनाने के लिए नगर निगम प्रशासन के साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय भी जुटा हुआ है। ऐसे में शनिवार को देर शाम शहर के नगरीय निकाय चुनाव को ध्यान में रखकर मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया। साथ ही इस मतदाता सूची को नगर निगम प्रशासन के द्वारा अपने समस्त जोनल कार्यालयों के नोटिस बोर्ड भी चस्पा कर दिया गया है। इसके तहत जिला प्रशासन के द्वारा समस्त आपत्तियों को निपटारा करने के बाद 22009 मतदाता की संख्या बढ़ी है। जिसके कारण शहर के अंदर 1611536 मतदाता हो गए हैं, जो अपने क्षेत्र के पार्षद व शहर के मेयर का चुनाव करेंगे.

100 वार्ड के सापेक्ष 1325 पोलिंग बूथ

जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से जारी हुई मतदाता सूची प्रकाशन के साथ सभी सेंटर वार्ड और पोलिंग बूथों की भी घोषणा कर दी गई है। इसके तहत शहर के अंदर 100 वार्डों के सापेक्ष मतदान कराने के लिए 1325 पोलिंग बूथ का निर्माण किया जायेगा। इनमें प्रत्येक पोलिंग बूथ पर 1200 मतदाताओं को वोट डालने की इजाजत रहेगी। साथ ही इन मतदान स्थलों को निगरानी करने के लिए और मतदान के लिए आवश्यक सामान पहुंचाने और सुरक्षा के लिए अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों के ठहराव के लिए कुल 394 केंद्र बनाए गए हैं जिनसे पूरे शहर के चुनावी समर को वाच किया जायेगा.

शहर में ईवीएम तो गंगापुर में मतपत्र

जिला प्रशासन ने चुनावी रण को अमली जामा पहनाने के लिए पूरी तरीके से कमर कस ली है। इस दौरान जिला प्रशासन के जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार पूरे शहर में निकाय चुनाव को संपन्न कराने के लिए कुल 2650 ईवीएम मशीनों को इस्तेमाल किया जायेगा। इसके तहत प्रत्येक बूथ पर 2 ईवीएम का इस्तेमाल किया जायेगा। इसके साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार गंगापुर नगर पंचायत में चुनाव में मतपत्रो के द्वारा कराया जायेगा.

गंगापुर में घटे 145 मतदाता

मतदाता सूची प्रकाशन के बाद तमाम आपत्तियों के निस्तारण के पश्चात गंगापुर नगर पंचायत में 145 मतदाता घट गए हैं। जहां पहले गंगापुर नगर पंचायत में कुल 6873 मतदाता थे तो वहीं अब 6728 मतदाता हो गए हैं, जोकि अपने पंचायत अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। साथ ही गंगापुर में चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए कुल 10 मतदान स्थल बनाने की तैयारी चल रही है.

मेयर का नामांकन कलेक्ट्रेट में तो सभासद का जोन में

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार उम्मीदवारों के नामांकन को भी लेकर रोडमैप तैयार कर लिया गया है। ऐसे में जो भी प्रत्याशी मेयर पद के लिए दावेदारी करेंगे उनका अधिसूचना के बाद नामांकन कलेक्ट्रेट कार्यालय में किया जायेगा। इसके साथ ही पार्षदों को नामांकन उनके जोन के अनुसार जोन कार्यालयों में कराया जायेगा। इसके लिए संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट और नगर निगम कार्यालय अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। ऐसे में अब जिला प्रशासन को शासन स्तर से नामांकन के अधिसूचना का इंतजार मात्र है.

-कुल पुरुष मतदाता-863359

-कुल महिला मतदाता-726168

-गंगापुर में महिला मतदाता-3600

-गंगापुर में पुरुष मतदाता-3273

नियमानुसार मतदाता सूची का प्रकाशन के साथ बूथ स्थल का भी प्रकाशन कर दिया गया है। चुनाव की सूचिता एवं गरिमा को बनाए रखने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से मैनपावर, टेक्निकल सहयोग और ला एंड आर्डर का इस्तेमाल किया जाएगा.

रणविजय सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी

Posted By: Inextlive