Varanasi news : 150 बनारसी घर में शरीफ, बाहर स्मगलर
वाराणसी (ब्यूरो)। गिरोहबंद अपराध की तरह अब गोतस्करी पर भी जल्द बड़ा एक्शन दिखेगा। पुलिस ने गो-तस्करी के नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म करने की योजना तैयार की है। लखनऊ मुख्यालय ने गो-तस्करी और कटान करने वालों की सूची तैयार की है, जो अपने जनपद में शरीफ बनकर अन्य जिलों और प्रदेशों में गो तस्करी और कटान में लिप्त हैं। इसमें वाराणसी के डेढ़ सौ से अधिक लोग चिह्नित किए गए हैं। अब इन गो तस्करों पर कार्रवाई होगी। हालांकि गो तस्कर जहां के रहने वाले हैं, वहीं की पुलिस इन पर कार्रवाई करेगी। वाराणसी में तस्करों की गतिविधियां जांचने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.
पुलिस मुख्यालय ने सूची बनाई
पुलिस मुख्यालय ने ऐसे 15 हजार से अधिक लोगों की सूची जारी की है, जो अपने जिले को छोड़कर अन्य जिलों या प्रदेशों में पशु तस्करी या कटान की घटनाओं को अंजाम देते हैं। अन्य प्रदेशों के ऐसे 20 लोग चिन्हित किए गए हैं, जो वाराणसी में प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी और कटान की घटना में शामिल रहे। इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित प्रदेशों की पुलिस से पत्राचार किया जाएगा.
अपने जिले में बेनकाब होंगे तस्कर
अन्य जिलों या प्रदेशों में प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी या कटान करने वाले तस्कर जेल से छूटने के बाद फिर से अपने धंधे में लग जाते हैं। इसकी वजह यह है कि बाहरी जिले या प्रदेश की पुलिस तस्करों की निगरानी नहीं कर पाती। कोई आपराधिक इतिहास न होने के कारण तस्करों के गृह जनपदों की पुलिस की नजर से वह बचे रह जाते हैं। इसी वजह से पुलिस मुख्यालय ने तस्करों की सूची उनके गृह जनपदों की पुलिस के पास भेजी है, ताकि उनकी निगरानी और कार्रवाई हो सके.
तस्करों की निगरानी करेगी पुलिस
तस्करों के गृह जनपद की पुलिस अब उनकी निगरानी करेगी। अगर वह प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी या कटान के धंधे में शामिल मिले तो पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत गुंडा एक्ट लगाकर तस्करों को जिला बदर किया जाएगा। गिरोह बनाकर घटनाएं करने वालों पर गैंगस्टर ऐक्ट लगाकर उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी। तस्करी में लिप्त आरोपियों की लगातार निगरानी करने के लिए उनकी हिस्ट्रीशीट भी खोली जाएंगीं.
पहले भी पकड़े जा चुके
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक वाराणसी जिले के 150 से अधिक लोग चिन्हित किए गए हैं, जो वाराणसी के अलावा अन्य जिलों में प्रतिबंधित पशुओं के कटान और तस्करी करते पकड़े गए। 50 ऐसे लोग चिह्नित किए गए हैं, जो अन्य प्रदेशों में प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी या कटान के आरोप में गिरफ्तार हुए। पुलिस मुख्यालय ने ऐसे लोगों की गतिविधियों पर नजर रखकर कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस मुख्यालय से गो तस्करी और कटान करने वालों की सूची जारी की है। इनमें वाराणसी के लोग भी हैं, जो अपने जिले से बाहर तस्करी या कटान करते हैं। तस्करों की निगरानी के लिए थाना स्तर पर टीमें गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। तस्करी या कटान में लिप्त आरोपियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी.
मुथा अशोक जैन, पुलिस कमिश्नर