अब बस यादों में रहेगा 100 साल पुराना इमली का पेड़
वाराणसी (ब्यूरो)। चंदौली जिले के केराकत नगर के दलाल टोला मोहल्ले में विशाल इमली का पेड़ कटवाकर उपजिलाधिकारी ने 28 साल पुराने विवाद को सुलझा दिया। पेड़ के कारण मकान जर्जर होने और भवन गिरने की गुहार वृद्धा आयशा बेगम वर्षों से लगा रही थी.
पड़ोसी से था विवादनगर के मोहल्ला दलाल टोला निवासी 78 वर्षीय वृद्ध आयशा बेगम घर में रह रही हैं। उनके आंगन में वर्षों पुराना एक विशाल इमली का पेड़ था। पेड़ की जड़ों के बढऩे की वजह से घर की दीवारों में दरारें पड़ गई थीं। वृद्धा का घर गिरने का खतरा पैदा हो गया था। लगभग 28 सालों से उक्त वृद्ध महिला प्रशासन से इस पुराने इमली के पेड़ को घर के आंगन से हटवाने की गुहार लगा रही थी, लेकिन पड़ोसी से विवाद के कारण प्रशासन हीला-हवाली कर रहा था। वृद्ध महिला लगातार तहसील व केराकत कोतवाली की चक्कर लगा रही थी, फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी.
एसडीएम ने लिया संज्ञानयह मामला जब एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा के संज्ञान में आया तो उन्होंने मानवीयता के आधार पर प्राथमिकता से इस मामले की जांच -पड़ताल करवाई। एसडीएम ने प्रकरण में एडीजीसी की विधिक राय ली तथा 133 सीआरपीसी का मामला दर्ज किया। मामला पूरी तरह से सही पाए जाने पर रविवार को राजस्व टीम व पुलिस बल की उपस्थिति में लगभग 100 वर्ष पुराने इमली के पेड़ को कटवा दिया गया.
समझाकर किया शांत इस दौरान वृद्ध महिला के विपक्षी द्वारा कुछ हो हल्ला मचाने पर महिला पुलिस बल ने समझा बुझाकर महिलाओं को शांत करवा दिया। मौके पर तहसीलदार केराकत अमित त्रिपाठी, नायब तहसीलदार हुसैन अहमद, अमित कुमार सरोज, राजस्व निरीक्षक हनुमंत तिवारी, राजेश कुमार व पुलिस बल मौजूद रहा। प्रकरण में काफी दिनों से वृद्ध महिला तहसील पर पर आ रही थी। उनके द्वारा बताया जाता था कि पुराने इमली के पेड़ की वजह से उनके परिवार पर खतरा बना हुआ है। हम ने पूरे मामले को राजस्व विभाग, वन विभाग व पुलिस द्वारा जांच पड़ताल कराई। जांच में सब कुछ सही पाया गया। वन विभाग से अनुमति लेकर पुराने पेड़ को कटवा दिया गया. नेहा मिश्रा, एसडीएम, केराकत