सिटी के 100 वार्डों के पास होगी अपनी फॉगिंग मशीन सुबह-शाम होगा मच्छरों पर हमला नगर निगम ने 70 नई मशीनें मंगाई पहले से मौजूद 50 को मिलाकर अब हुईं 120 नई मशीनों को मंगाने में खर्च किए गए 30 लाख रुपये शुक्रवार को वार्ड को दी जाएंगी


वाराणसी (ब्यूरो)एक हिंदी मूवी में एक्टर का डायलाग 'एक मच्छर आदमी को बना देता हैÓ काफी फेमस है। लेकिन नगर निगम ने अब मच्छरों से निपटने की तैयारी कर ली है। शहर में बढ़ते मच्छरजनित रोगों को देखते हुए 70 नई फॉगिंग मशीनें मंगाई गई हैं। निगम के पास पहले से 50 मशीनें थीं। कुल मिलाकर अब इनकी संख्या 120 हो गई है। निगम की तैयारी है कि हर वार्ड को एक मशीन दी जाएगी और 20 मशीनें स्पेयर में रखी जाएंगी, ताकि उनका जरूरत पर इस्तेमाल किया जा सके। प्लानिंग है कि अब हर वार्ड में प्रतिदिन सुबह व शाम को दोनों समय फॉगिंग का अभियान चलाकर मच्छरों का पूरी तरह से खात्मा कर दिया जाए, ताकि उनका लार्वा पनपने से पहले ही समाप्त हो जाए। शुक्रवार को वार्ड में मशीनों के पहुंचते ही अभियान शुरू हो जाएगा.

30 लाख की लागत

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। एनपी सिंह ने बताया कि शहर में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। इससे आए दिन लोग बीमार हो रहे हैं। खासकर नए वार्ड जो बने है वहां पर मच्छरों का आतंक है। इसकी शिकायत भी आ रही है। लेकिन अब लोगों की शिकायत नहीं आएगी। क्योंकि नगर निगम ने 70 और फांिगंग मशीन की खरीदारी की है जो शुक्रवार को नगर निगम में आ जाएगा। नगर निगम के पास पहले की 50 मशीनें है। दोनों मिलाकर मशीनों की संख्या 120 के पास हो जाएगी.

हर वार्ड की अपनी मशीन

120 फागिंग मशीन हर वार्ड को दिए जाएंगे। इनमें नए वार्ड भी शामिल है। वार्ड के इंस्पेक्टर इसे अपनी निगरानी में प्रतिदिन अपने क्षेत्र में फागिंग कराएंगे। उन एरिया में ज्यादा फागिंग कराएंगे जहां मच्छरों का प्रकोप सबसे अधिक है। अभी तक मशीनों की संख्या कम होने से कई ऐसे क्षेत्र है जहां फागिंग नहीं हो पा रही थी। अब अतिरिक्त मशीनों के आ जाने से फागिंग करने में सहूलियत होगी.

इन वार्डों से शिकायत

नए वार्डों में जहां पानी अधिक लगा है वहां और गंदगी का अंबार है वहां से काफी शिकायत आ रही थी कि उन वार्डों में फागिंग कराया जाए ताकि लोगों को मच्छरों से राहत मिल सके। इसके अलावा शहर के उन क्षेत्रों में भी फांिगंग की जाएगी जहां जरूरत है। जैसे कालोनी, मुहल्ले, गलिया और वीवीआईपी गेस्ट हाउस में भी फागिंग कराया जाएगा.

कई जगह बारिश का पानी

सरैया, पीलीकोठी, कोनिया समेत कई ऐसे एरिया है जहां बारिश का पानी अभी भी लगा हुआ है। इसके चलते वहां पर मच्छरों का प्रकोप सबसे अधिक है। हालांकि नगर निगम उन एरिया में फागिंग करा रहा है लेकिन मच्छरों का इतना अधिक प्रकोप है कि सुबह फागिंग हो रही है शाम को फिर मच्छर आ जा रहे है इससे वहां रहने वाले लोग काफी परेशान है।

सफाई पर फोकस

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा। एनपी सिंह का कहना है कि मुहल्लों, गलियों और कालोनियों में साफ-सफाई के लिए सौ अतिरिक्त कर्मचारियों को लगाया गया है, जिन मुहल्लों में गंदगी है, पानी लगा हुआ वहां सफाई कर रहे है साथ ही चुने का छिड़काव भी कर रहे है। शिकायत आने पर वहां जाकर समस्या का निस्तारण भी कर रहे है।

70 फागिंग मशीन शुक्रवार तक आ जाएंगी। इसके बाद हर एक वार्ड को फागिंग मशीन दे दी जाएगी। सुबह और शाम दोनों वक्त शहर में फागिंग की जाएगी.

डॉएनपी सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम

Posted By: Inextlive