टे्रनों ने दिया धोखा, अब बसों का ही सहारा
वाराणसी (ब्यूरो)। कैंट रेलवे स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग का काम होने की वजह से कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। ऐसे में जिन्होंने एक महीने पहले रिजर्वेशन करा रखा था। अचानक उनकी ट्रेन कैंसिल होने से काफी दिक्कतें हो रही हैैं। खासकर लंबी दूरी के यात्री ज्यादा परेशान हो रहे हैं। वहीं, लोकल रूट वाले पैसेंजर्स का फूटफॉल रोडवेज बसों पर बढ़ गया है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रोडवेज बसों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। रोडवेज की सेवा होने के चलते कुछ पैसेंजर्स को राहत है, लेकिन परेशान होने वाले यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा है.
अगस्त में नहीं चलेंगीकैंट स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग के चलते यहां से पांच जोड़ी टे्रनें अगस्त माह में नहीं चलेंगी। वाराणसी से गोंडा, बहराइच, सोनभद्र, अनपरा, शक्तिनगर, सिंगरौली आदि के यात्रियों को दिक्कतें भी बढ़ गई हैं। उत्तर प्रदेश के लखनऊ मंडल से जारी सूचना के अनुसार वाराणसी गांधी नगर कैपिटल साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 अगस्त तक निरस्त रहेगी। वाराणसी शक्तिनगर-सिंगरौली एक्सप्रेस 28 अगस्त तक नहीं चलेगी। वाराणसी बइराइच इंटरसिटी और प्रतापगढ़ स्पेशल का संचालन 28 अगस्त तक बंद रहेगा।
गोरखपुर की तीन निरस्तगोरखपुर कैंट यार्ड रीमॉडलिंग व गोरखपुर कैंट -कुसुम्ही रेलखंड पर प्रस्तावित विकास कार्यों के चलते ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके चलते इस रूट पर संचालित तीन जोड़ी गाडिय़ां अस्थाई रूप से विभिन्न तिथियों को निरस्त रहेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस सात से 30 अगस्त और गोरखपुर -वाराणसी सिटी एक्सप्रेस आठ से 31 अगस्त तक नहीं चलेगी। बनारस -गोरखपुर एक्सप्रेस सात से 30 अगस्त तक निरस्त रहेंगी। बनारस -मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 9,14,16,21,23,28 एंव 30 अगस्त को निरस्त रहेंगी। गाड़ी मुजफ्फरपुर-बनारस एक्सप्रेस को भी उक्त तिथि में निरस्त रखा गया है। उक्त अवधि में इधर से गुजरने वाली गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। वहीं, कुछ मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को पूर्व के स्टेशनों पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.
रोडवेज बसों का सहारावाराणसी से बहराइच, सिंगरौली, शक्तिनगर, गोरखपुर जाने वाली इंटरसिटी ट्रेनों से काफी संख्या में यात्री सफर करते हैं। गाडिय़ों के निरस्त होने से यात्रियों को वैकल्पिक साधन का सहारा लेना पड़ रहा है। सक्तेशगढ़, सोनभद्र, चुर्क, चोपन, ओबरा, अनपरा, शक्तिनगर और सिंगरौली जाने के लिए दूसरी टे्रनें नहीं है। लिहाजा रोडवेज की बसें सहारा बनी हैं। वहीं गोरखुपर, मनकापुर, गोंडा, बइराइच जंक्शन आदि जगहों के लिए सीधी टे्रनें नहीं है। यात्रियों को अयोध्या से दूसरी टे्रन पकडऩी पड़ती है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए रोडवेज ने जिन रूटों पर ज्यादा यात्री दिख रहे, उन रूटों पर बसों के फेरे बढ़ा दिए हैं.
रेलवे को आर्थिक चपत गाडिय़ों के कैंसिल होने से रेलवे को भी आर्थिक नुकसान हो रहा है। कई टे्रनों के लिए करीब 4500 जनरल टिकटों की बिक्री होती थी। इन टे्रनों में लगने वाले एसी चेयरकार में भी औसतन 900 यात्री अलग-अलग जगहों के लिए आरक्षण कराते थे। प्रतापगढ़ स्पेशल के रद होने से भदोही, जंघई, मुंगराबाशाहपुर, प्रतापगढ़ के आसपास स्थित छोटे स्टेशनों को जाने वाले हजारों यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. दो टे्रनें डीडीयू से चलेंगी रेलवे के अनुसार इस अवधि में वाराणसी पटना स्पेशल गाड़ी और वाराणसी बरकाकाना स्पेशल कैंट की जगह डीडीयू जंक्शन से चलेंगी। 28 अगस्त तक वाराणसी नहीं आएंगी. ये गाडिय़ां हुईं रद वाराणसी-गांधीनगर एक्सप्रेस सिंगरौली, शक्तिनगर व बहराइच इंटरसिटी और प्रतापगढ़ स्पेशल, वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, बनारस -गोरखपुर एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-बनारस एक्सप्रेस गोरखपुर जाना था, पहले से टिकट करा लिया था, लेकिन ट्रेन कैंसिल होने की सूचना मिली तो बस स्टेशन चले गए। बसों में भी काफी भीड़ है. संतोष कुमार, पैसेंजरकैंट स्टेशन पर निर्माण कार्य चलने के कारण ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। आगे चलकर भले ही सुविधा मिलेगी, लेकिन आज तो दिक्कत ही हो रही है। मुझे गुजरात जाना है.
राजेश सिंह, पैसेंजर ट्रेन कैंसिल का मैसेज आया है। ट्रेन का टिकट कैंसिल करवाकर दूसरी ट्रेन से जाना चाहता हूं, इसके लिए इंक्वायरी करने आया हूं। दूसरी ट्रेन मिल जाएगी। मोहित गुप्ता, पैसेंजर रिमॉडलिंग का काम चल रहा है। इसके चलते कुछ टे्रनों की कैंसिल तिथि बढ़ाई गई है। यात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं, लेकिन भविष्य में यात्रियों को काफी सहूलियतें होंगी. गौरव दीक्षित, डायरेक्टर, कैंट रेलवे स्टेशन जिस भी रूट पर यात्रियों की भीड़ दिखती है उस पर बसों की संख्या बढ़ाई जाती है। सोनभद्र, शक्तिनगर और सिंगरौली रूट पर पहले से ही यात्रियों की संख्या अच्छी है. गौरव वर्मा, आरएम रोडवेज