Varanasi news: 10 हजार की गैदरिंग पर बनेगा 1 एसी टॉयलेट
वाराणसी (ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी काशी को जल्द ही 45 मॉडर्न टॉयलेट की सौगात मिलने वाली है। इसके लिए नगर निगम ने सारी प्लानिंग पूरी कर ली है। यह माडर्न टॉयलेट 10 से 15 हजार टूरिस्टों की गैदरिंग के बीच बनाया जाएगा, ताकि देश के कई राज्यों से आए टूरिस्टों और तीर्थयात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। यह सभी मॉडर्न टॉयलेट 1 करोड़ के बजट से तैयार किया जाएगा.
3 एसी टॉयलेट रेडी
सिटी में टूरिस्टों की गैदरिंग को देखते हुए तीन जगह माडर्न टॉयलेट को बनाया गया है। इनमें फातमान रोड, पांडेयपुर और रविदास घाट पर बनाया गया है। यह टॉयलेट पूरी तरह से एसी है। शहर में देश ही विदेश से भी काफी संख्या में टूरिस्ट आते हैं। इसको देखते हुए नगर निगम ने यह टॉयलेट तैयार करवाया है.
सिटी में 150 टॉयलेट
नगर निगम ने आम पब्लिक और टूरिस्टों की सुविधा के लिए शहर में 150 टॉयलेट पहले से ही बना रखा है। लेकिन, जिस प्रकार से शहर में टूरिस्टों और तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ रही है, उसे देखते हुए 45 टॉयलेट का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने कुछ स्पॉट चिह्नित किए हैं, जहां पर मॉडर्न टॉयलेट बनाया जाएगा। इनमें पंचक्रोसी मार्ग को प्राथमिकता के आधार पर चयनित किया गया है। इस मार्ग पर एक दर्जन से अधिक मार्डन टॉयलेट बनाए जाएंगे.
जगह के लिए सर्वे शुरू
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। एनपी सिंह ने बताया कि मार्डन टॉयलेट बनाने के लिए राजस्व विभाग ने सर्वे कराना शुरू कर दिया है। खासकर पंचक्रोसी मार्ग में अधिक से अधिक जगह की तलाश की जा रही है। दरअसल, यहीं पर सबसे अधिक टूरिस्ट आते हंै और परिक्रमा करने वालों की भी भीड़ काफी आती है। इसके अलावा घने मार्केट में टॉयलेट बनाया जाएगा, जहां 10 से 15 हजार की गैदरिंग होती है.
महिला अस्पताल में टॉयलेट
सभी महिला अस्पताल में भी टॉयलेट बनाया जाएगा, क्योंकि इनमें टॉयलेट की संख्या काफी कम है। इसके अलावा नव विस्तारित क्षेत्रों में माडर्न टॉयलेट बनाया जाएगा। इनमें रामनगर एरिया में एक दर्जन टॉयलेट बनाने की योजना है। रामनगर में भी टूरिस्टों की भीड़ काफी होती है.
एजेंसी ही करेगी रखरखाव
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा। एनपी सिंह ने बताया कि जिस एजेंसी को टॉयलेट बनाने की जिम्मेदारी दी जाएगी, उसी को टॉयलेट के मेंटनेंस की भी जिम्मेदारी दी जाएगी। एजेंसी मशीन द्वारा टॉयलेट की सफाई करेंगे ताकि कुछ डैमेज न होने पाए। उन्होंने बताया कि सभी टॉयलेट को सीएसआर फंड से बनाया जाएगा.
टूरिस्टों की भीड़ को देखते हुए शहर में 45 माडर्न टॉयलेट बनाया जाएगा। इनमें सबसे अधिक टॉयलेट पंचक्रोसी क्षेत्र में बनाया जाएगा। इसके अलावा नव विस्तारित क्षेत्र में भी बनाने की योजना है.
डा। एनपी सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी