वेंक्टेंश्वरा संस्थान में देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मैत्री क्रिकेट मैच निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता एकता रैली अखंड भारत विषय पर सेमिनार आयोजित की गई। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।


मेरठ, (ब्यूरो)। सुधीर गिरि ने कहाकि बात चाहे आजादी की जंग की हो या आजाद भारत की, लौहपुरूष सरदार पटेल ने जहां आजादी के लिए अंग्रेजों को खदेडऩे का काम किया। वहीं, दूसरी ओर 562 टुकडों में बंटे देश को एकीकृत कर तिरंगे के नीचे लाकर खड़ा कर दिया।

आदर्शों को आत्मसात करें प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी ने कहा कि यदि भारत का युवा सरदार पटेल के आदर्शो को आत्मसात करें। भारत फिर से विश्व गुरू बन सकता है। इसके बाद आयोजित 10 ओवर के मैत्री क्रिकेट मैच, एकता दौड़, निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को संस्थान प्रबन्धन ने सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ये रहे मौजूद इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ। एनके कालिया, निदेशक एडमिशन अलका सिंह विम्स सलाहकार डॉ। आरएन सिंह, डॉ। एना ऐरिक ब्राउन, विकास कौशिक, अरूण गोस्वामी, डॉ। संजय तिवारी आदि मौजूद रहे।
मेरठ। सीसीएसयू के राजनीति विज्ञान विभाग में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्रा मृणालिनी त्यागी ने सरदार पटेल का जीवन दर्शन बताया। वहीं छात्रा तैयबा ने सरदार पटेल के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। इसके बाद रजत कोहली ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के भारतीय एकीकरण के योगदान पर प्रकाश डाला। इस मौके पर काव्या, प्रो।पवन कुमार शर्मा, डॉ। भूपेंद्र प्रताप सिंह, डॉ।देवेंद्र उज्जवल ,डॉ।सुषमा रामपाल डॉ।जयवीर राणा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive