दीवान वीएस गुप ऑफ इंस्टीटूशन्स में दीन दयाल उपध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार मेला लगाया गया।


मेरठ ब्यूरो। दीवान वीएस गुप ऑफ इंस्टीटूशन्स में दीन दयाल उपध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार मेला लगाया गया। यह मेला जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक अमित अग्रवाल, जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन सीपी अग्रवाल, सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय शशिभूषण उपाध्याय, दीवान कॉलेज के कार्यकारी निदेशक कर्नल (डॉ।) नरेश गोयल सहित इंजीनियरिंग विभाग की निदेशक डॉ। शिल्पी बंसल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बेरोजगारों के लिए अवसर इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि रोजगार मेला बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है। उन्हें एक ही छत के नीचे कई कंपनियों में साक्षात्कार देने का मौका मिलता है, जिससे रोजगार के अवसर मिलते हैं। दीवान कॉलेज के कार्यकारी निदेशक कर्नल (डॉ।) नरेश गोयल ने कहा कि रोजगार मेले में बेरोजगार युवाओं को अपनी इच्छा अनुसार कंपनी चुनने का मौका मिलता है। युवा अपनी योग्यता और क्षमता के आधार पर कंपनी में इंटरव्यू देकर नौकरी पा सकते हैं। युवाओं को मिली नौकरी
इस मेले में कई युवाओं को नौकरी मिली। इस अवसर पर डॉ। शिल्पी बंसल ने बताया कि रोजगार मेला देश में रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। उम्मीद है कि रोजग़ार मेले से रोजग़ार सृजन में बढ़ोतरी होगी और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में प्रत्यक्ष भागीदारी के लिए लाभकारी अवसर मिलेंगे। मेले में नौकरी पाने वाले युवाओं की भीड़ उमड़ी। अपनी योग्यता के आधार पर अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु उपस्थित रहें। साक्षात्कार की प्रक्रिया शाम तक चलती रही, करीब 600 से अधिक अभ्यर्थियों ने मेले में भाग लिया। मेले में प्रदेश भर के 25 से अधिक छोटी-बड़ी कंपनियां यहां के युवाओं को रोजगार देने दीवान कॉलेज में उपस्थित रहीं। युवाओं में दिखा उत्साह इसमें बीटेक, डिप्लोमा, आईटीआई, हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, फार्मेसी, परास्नातक एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रोजगार मेले में कुल 540 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ। मेले के समापन समय में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी बांटे गए। रोजग़ार मेले को सफलतापूर्वक आयोजित करने में अभिषेक गुलाटी, अरुण कुमार, विकास भारद्वाज सहित संस्थान के समस्त निदेशकगण एवं शिक्षकों का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

Posted By: Inextlive