यशवर्धन सिंह राणा बने नेशनल रेफरी
मेरठ (ब्यूरो)। गत 6 जनवरी इंदौर में आयोजित जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के दौरान रेफरी टेस्ट आयोजित हुआ था। जिसमें माउंट लिट्रा जी स्कूल के बास्केटबॉल कोच यशवर्धन राणा ने टेस्ट पास करके नेशनल बास्केटबॉल रेफरी की उपाधि प्राप्त की। जिला बास्केटबॉल संघ सचिव मिर्जा शाहबाज बेग ने बताया कि मेरठ जिले में अब तक कोई नेशनल रेफरी नहीं था। इस उपलब्धि के लिए माउंट लिट्रा जी स्कूल मेरठ के प्रधानाचार्य अमित कोहली ने यशवर्धन राणा को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
समस्त स्टाफ ने दीं शुभकामनाएं
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन अनिल कुमार के साथ-साथ समस्त विद्यालय स्टाफ ने यशवर्धन को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी क्रम में विद्यालय के दो होनहार बच्चों ने भी विशेष उपलब्धि हासिल की। जिसके अंतर्गत प्राकेत सांगवान कक्षा सात व हर्षिता सांगवान कक्षा चार ने 14 वर्षीय जूनियर रोलबॉल स्टेट चैंपियनशिप 2021-22 में प्रतिभाग करने के लिए क्वालीफाई किया। ये दोनों बच्चें वाराणसी में आयोजित 14 वर्षीय जूनियर रॉल बॉल स्टेट चैंपियनशिप में मेरठ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों बच्चों ने इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता व विद्यालय की रोल बॉल स्केटिंग कोच अंजलि को दिया।