स्वच्छता सर्वेक्षण में मनमाफिक रैंकिंग के लिए नगर निगम ने पैंतरेबाजी की है. दीवारों पर स्लोगन-पेंटिंग समेत फीडबैक अभियान चलाकर निगम टॉप-10 रैंकिंग में बना रहना चाहता है.

मेरठ (ब्यूरो)। नगर निगम सालभर सोया रहा। शहर को जितना साफ होना चाहिए था, वो हुआ नहीं। अब स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 का समय आ चुका है, लेकिन कुछ करने को समय बचा नहीं। वहीं निगम पर टॉप-10 में रहने का दबाव भी है। इसी के चलते नगर निगम ने एक शॉर्टकट ढूंढ लिया है। दीवारों पर स्लोगन-पेंटिंग और फीडबैक के इस शॉर्टकट से निगम ने जहां पिछले साल अंतिम समय में रैंकिंग में सुधार पाया था। इस बार फिर निगम इस फॉर्मूले को लागू कर टॉप-10 में जगह बनाना चाहता है। इसमें कूड़ा निस्तारण, कूड़ा कलेक्शन समेत जनता की जागरूकता और फीडबैक को प्रमुख प्वाइंट में शामिल किया गया है। वहीं शहर में फिर से स्लोगन और पेटिंग शुरू हो चुकी हैं।

900 मीट्रिक टन कचरा
गार्बेज फ्री सिटी के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले स्टार रेटिंग के लिए आवेदन करना अनिवार्य है। नगर निगम थ्री स्टार के लिए आवेदन की तैयारी कर रहा है। शहर में 900 मीट्रिक टन कचरा प्रतिदिन निकलता है। ऐसे में इस फ्रेश कूड़े के निस्तारण के लिए गांवड़ी और लोहियानगर में चालू प्लांट इस बार रैंक में रेटिंग में सुधार हो सकता है। इसके साथ ही नगर निगम ने इस बार अपशिष्ट निस्तारण के लिए सी एंड डीएस प्लांट लगाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए जल्द टेंडर निकालने की तैयारी चल रही है। इसके लिए 15वें वित्त आयोग से दूसरी किस्त मिलने की उम्मीद है।

गार्बेज फ्री सिटी के मानक
-100 प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था
-कूड़ा कलेक्शन के बदले यूजर चार्ज वसूली
- प्लास्टिक व थर्माकोल उत्पादों पर पूर्णत प्रतिबंध
-निर्माण वेस्ट का मैनेजमेंट व निस्तारण
-वार्ड स्तर पर गीला-सूखा व हानिकारक मेडिकल वेस्ट अलग-अलग संग्रह करना
-सार्वजनिक व व्यवसायिक क्षेत्रों में सफाई की अलग-अलग व्यवस्था
-गीले कचरे की प्रोसेसिंग की व्यवस्था
-सूखे कचरे की प्रोसेसिंग की व्यवस्था

नगर निगम की तैयारी
-गांवड़ी में फ्रेश कूड़ा निस्तारण का प्लांट लगाने की तैयारी है
-मंगतपुरम में डंप पुराने कचरे के निस्तारण के लिए गांवड़ी की तर्ज पर प्लांट लगाने की तैयारी है
-प्रतिदिन उत्सर्जित कूड़े को जल्द गांवड़ी प्लांट पहुंचाने की व्यवस्था भी लागू होने जा रही है
-गांवड़ी में 15 टन प्रति घंटे व लोहिया नगर में 30 टन प्रति घंटे का कूड़ा निस्तारण प्लांट पहले से है
-कूड़ा कलेक्शन के लिए पोर्टेबल कांपेक्टर आधारित कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन जल्द शुरू होने जा रहे हैं
-वार्डों में आउटसोर्स पर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था शुरू हो चुकी है
-प्रमुख ढलावघरों को तीन तरफ से दीवार बनाकर कवर्ड करने का काम शुरू हो चुका है
-जनता का फीडबैक बढ़ाने के लिए ऑनलाइन-ऑफलाइन माध्यम से प्रचार शुरू हो गया है

स्लोगन और पेटिंग से जागरूकता
पिछले सर्वेक्षण में नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रचार पर काफी जोर दिया था। जिसके चलते शहर के लोग इस सर्वेक्षण से जुड़ गए थे। ऐसे में इस बार भी स्वच्छता सर्वेक्षण से जुड़ी स्लोगन व पेटिंग का काम शहर में शुरू करा दिया गया है। इस बार भी शहर के वीआईपी इलाके, मार्केट और सार्वजनिक स्थलों का चयन कर सर्वेक्षण संबंधित स्लोगन व पेटिंग की जा रही है।

वर्जन
नगर निगम इस बार थ्री स्टार रेटिंग के लिए आवेदन करेगा। इसके लिए स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में मेरठ को गार्बेज फ्री सिटी बनाना है। इसके लिए निगम ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। हम बेहतर रैंक हासिल करेंगे ।
मनीष बंसल, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive