किशोरों-किशोरियों को पेट की बीमारियों से निजात दिलाने के लिए 9 लाख से अधिक बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई।


मेरठ ब्यूरो। कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर छोटे बच्चों, किशोरों-किशोरियों को पेट की बीमारियों से निजात दिलाने के लिए 9 लाख से अधिक बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। इसके लिए जनपद में जगह जगह कार्यक्रम का आयोजन कर अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान में दवा खाने से छूटे बच्चों को 17 अगस्त को मॉप अप राउंड में कवर किया जाएगा। बच्चोंं को एल्बेंडाजोल खिलाने का लक्ष्य
कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत सीएमओ अखिलेश मोहन ने बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल से की। छात्र छात्राओं को चिकित्सकों की मौजूदगी में दवा खिलाई गयी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। अखिलेश मोहन ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि बच्चों- किशोर व किशोरियों का स्वास्थ्य बेहतर रहे। इसी को देखते हुए कृमि मुक्ति कार्यक्रम चलाया जाता है। उन्होंने बताया कि दवा खाने से पेट के कीड़े निकल जाते हैं। जनपद में स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर करीब 17.93 लाख बच्चों-किशोरों को एल्बेंडाजोल खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही जनपद में स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों व किशोर किशोरियों को पेट से कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई गई। पहले रांउड में कुल 9.87 लाख बच्चों, किशोर व किशोरियों को दवा खिलाई गयी। 17 अगस्त को होगा मॉप अप राउंड राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के नोडल अधिकारी आर के सिरोहा ने बताया कि पहले राउंड में आंगनबाड़ी व स्कूलों में 9.87 लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाई गयी। बाकी बचे हुए बच्चों-किशोर व किशोरियों को 17 अगस्त को गोली खिलाई जाएगी। जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक हरपाल सिंह ने बताया कि एक से दो वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली पानी से खिलाई गयी। जबकि दो से 19 वर्ष तक के बच्चों और किशोर- किशोरियों को एक गोली खिलाई गयी।

Posted By: Inextlive