राधा गार्डन में मनाया विश्व विरासत दिवस
मेरठ (ब्यूरो)। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता इतिहासकार डॉ। केके शर्मा ने मेरठ के धरोहर महाभारतकालीन, रामायणकालीन, क्यन्ति धारा, सिंधुघाटी सभ्यता कालीन आदि विषय पर प्रकाश डाला और छात्र छात्राओं को अपने शहर के धरोहर जैसे कालीपलटन मन्दिर, बिल्बेश्वर मन्दिर, हस्तिनापुर, घंटाघर, शाही इदगाह, शाहपीर मकबरा, नौचण्डी मन्दिर, शहर के प्रमुख गेट-घंटाघर (कम्बो गेट), खैरनगर गेट, बुढाना गेट, शाहपीर गेट, शोहराव गेट, जाटव गेट, देहली गेट व विक्टोरिया पार्क, सुरजकुडं, सेंट जान्स चर्च, किला परिक्षित गढ़ के गांधारी सरोवर, हस्तिनापुर के पाण्डवेश्वर मन्दिर, कर्ण मन्दिर, बडा जैन मन्दिर आदि की विस्तृत जानकारी दी।
शहीद स्मारक पहुंचे छात्र
इस दौरान वर्धमान एकेडमी राधा गार्डन के हेरिटज क्लब के छात्रों ने शहीद स्मारक व स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का अवलोकन किया और अपने शहर के इतिहास को जाना। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या डॉ। रीटा सिरोही ने शहर के एक धरोहर को संरक्षित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मिशिका सोसाइट के अध्यक्ष अमित नागर, सचिव और उपाध्यक्ष शप्रतिश ठाकुर आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के शिक्षकगण गौरव कुमार, अभिषेक वर्मा व सुनेना रस्तोगी आदि का विशेष योगदान रहा। विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन, सचिव अतुल कुमार जैन, एक्जुकेटिव मेम्बर राहुल जैन एवं संजय जैन समेत प्रधानाचार्या डॉ। रीटा सिरोही ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन कराने के लिए आभार व्यक्त किया।
डॉ। अमित उपाध्याय, पीडियाट्रिशियन