रक्षाबंधन को मिलेगा फ्री यात्रा का तोहफा
21 अगस्त रात 12 बजे से 22 अगस्त रात 12 बजे तक फ्री यात्रा का तोहफा
रक्षाबंधन के लिए निशुल्क बस सेवा का आदेश हुआ जारी Meerut। हर साल की तरह इस साल भी रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए निशुल्क बस सेवा का तोहफा दिया गया है। बहनों को फ्री यात्रा का गिफ्ट 24 घंटे के लिए मिलेगा। इससे जिले की महिला यात्रियों को राहत मिलेगी। निशुल्क टिकट की मुहरइस योजना के अनुसार 21 अगस्त रात 12 बजे से 22 अगस्त रात 12 बजे तक यूपी रोडवेज की बसों में महिला यात्री निशुल्क सफर कर सकेंगी। रोडवेज ने इस बार ईटीएम की कमी के कारण होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए परिचालक को फ्री यानि जीरो टिकट हाथ से बनाने का आदेश दिया है, लेकिन इस टिकट पर महिला निशुल्क टिकट की मुहर लगाई जाएगी। इस दौरान बसों में पुरुष यात्री भी सफर करेंगे। उनका टिकट लिया जाएगा।
कोविड गाइडलाइन का पालन इस बार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। इसमें मास्क की अनिवार्यता के साथ बस में सीट की क्षमता के अनुसार ही यात्री बैठाए जाएंगे। बसों को ओवरलोड नही होने दिया जाएगा। हर 10 मिनट में बसें उपलब्ध रहेगी।जिस रूट पर बसों की डिमांड होगी उस पर तुरंत बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। 24 घंटे के लिए महिलाओं को निशुल्क सेवा का लाभ दिया जाएगा।
केके शर्मा, आरएम