मलिन बस्तियों की महिलाएं भरेंगी 'उड़ान'
मेरठ (ब्यूरो)। कार्यक्रम का शुभारंभ नूर नगर वार्ड 8 में नगर आयुक्त मनीष बंसल ने फीता काटकर किया। नगर आयुक्त ने उड़ान यूपी कार्यक्रम के तहत लोगों से अपील की कि अपने परिवार व मोहल्ले को शत-प्रतिशत रूप से कोरोना वैक्सीन लगवाएं एवं प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना व स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में सिंगल यूज पॉलिथीन के प्रयोग को बहिष्कृत कर अपने शहर को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने में भी सहयोग प्रदान करें।
थैले का हुआ वितरण
उड़ान यूपी कार्यक्रम के तहत नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षकों, बूंद फाउंडेशन व केडी फाउंडेशन द्वारा स्वच्छता एव सिगल यूज पॉलीथिन के प्रयोग न करने की शपथ दिलाते हुए कपड़े के थैला का वितरण किया गया। कार्यक्रम में डूडा, जिला स्वास्थ विभाग, यूनिसेफ व महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के तहत फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर रवि शेखर ने कोरोना वैक्सीन लेने वाले लोगों को भी कपड़े का थैला देकर पॉलीथिन के इस्तेमाल पर रोक के लिए समर्थन मांगा।
9 विभाग 5 दिन
उड़ान कार्यक्रम के तहत दिसंबर माह में शहर में 5 दिन 15 अलग-अलग मलिन बस्तियों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके तहत 9 प्रमुख सरकारी विभागों समेत एनजीओ जागरूकता के साथ-साथ योजनाओं की जानकारी देंगे। इसके तहत शनिवार को पहले दिन शिवपुरम, जाहिदपुर और नूर नगर में जागरूकता कार्यक्रम उड़ान का आयोजन किया गया।
इस जागरूकता मिशन के तहत 22 दिसंबर को शहर की रसूलपुर, लल्लापुरा और खड़ोली मलिन बस्तियों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा साफ-सफाई समेत कूड़ा प्रबंधन प्लास्टिक और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, नाले-नाली में कूड़ा न फेंकने, प्लास्टिक थर्माकोल के बर्तनों का प्रयोग न करने, सामुदायिक शौचालय का इज्जत घर का निर्माण करने आदि की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा महिला कल्याण व बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं व किशोरियों को पोषाहार वितरण समेत महिला पेंशन, गोद भराई, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना आदि की जानकारी भी दी जाएगी।