महिलाओं ने शहरभर में मनाया तीजोत्सव का जश्न
मेरठ (ब्यूरो)। रोटरी क्लब मेरठ स्टार्स का तीज उत्सव होटल ली ग्रैंड में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में क्लब अध्यक्ष रो।अतुल गोयल एवं सचिव अमित गर्ग ने स्वागत किया। चेयरमैन रसिका निखिल अग्रवाल ने इस तीज को दुल्हन की थीम में शानदार ढंग से संचालित किया। कार्यक्रम के दौरान क्लब के सभी सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने नृत्य, गायन एवं कैटवॉक द्वारा कार्यक्रम का पूर्ण आनंद लिया। रोटरी स्टार्स की सभी एनस ने इस थीम के अनुसार एक एक सजकर संवरकर दुल्हन के रूप में आई। मुख्य अतिथि डॉ। कपिल सेठ एव उनकी पत्नी ने कार्यक्रम की शोभा बढाई।
इनको मिला सम्मान
तीन सदस्य जज कमेटी में अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल, अलका गुप्ता, शैली जी द्वारा तीज क्वीन का खिताब तरुणा तीज क्वीन, विप्रा एव मोनिका रनर अप वनी ओर साथ ही आभा गुप्ता, योगिता अग्रवाल, रचिता मित्तल, अनिका गुप्ता, वंदना गुप्ता, निधि गुप्ता, प्रियंका मित्तल, रेणु मित्तल, प्रियंका अग्रवाल, निधि अग्रवाल, शिवानी गुप्ता, ऐना गोयल, अभिलाषा गर्ग, पारुल अग्रवाल, राखी गर्ग को बिभिन्न श्रेणी में एक से एक शानदार अवार्डों से सम्मानित किया गया।
मनाई हरियाली तीज
वन सोसाइटी की महिलाओं ने धूमधाम से तीज मनाई। महिलाओं ने हाथों में मेहंदी व हरी हरी चूडिय़ां पहनीं। इसके साथ ही अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना करती हुई सभी महिलाएं अत्यंत उत्साहित दिखी। इस मौके पर नीलम यादव, नुपुर दुबे, निधि, ललिता उनियाल, शेफाली, पूनम, ललिता व राजुल मौजूद रही।
योग विज्ञान संस्थान की ओर से धूमधाम से हरियाली तीज मनाई गई। सभी महिला सदस्यों ने सरदार पटेल इंटर कॉलेज में सबसे पहले योग क्लास संचालित की। इसके बाद तीज उत्सव मनाया गया। आईआईएमटी एकेडमी गंगानगर में हरियाली तीज के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्राओं ने गायन एवं नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति देकर सभी के मन को मोह लिया। इस अवसर पर मेहंदी एवं टैटू प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्राओं ने मेहंदी के अद्भुत डिजाइन बनाए। विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा जैन ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे। आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति योगेश मोहन ने सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी। यूनिवर्सिटी के ऋषिग्राम प्रांगण में एकेडमी की सभी शिक्षिकाओं के लिए तीज समारोह का आयोजन किया।
गाए सावन के गीत
विकास एनक्लेव कालोनी रोहटा रोड पर शिव मंदिर परिसर में पौधरोपण किया। महिलाओं ने झूला झूलते हुए पारंपरिक गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। ग्रीन केयर सोसायटी की सह संस्थापिका पूनम पंडित ने औषधीय पौधों के बारे में बताया। इस मौके पर पूनम पंडित, जितेश यादव, प्रियंका राणा, कल्पना रावत, माधवी चौधरी, विमला देवी, सरोज वर्मा, मीनाक्षी भंडारी आदि रहीं।
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अन्तर्गत हाईडिल आफिसर्स महिला क्लब, विक्टोरिया पार्क की ओर से शक्ति क्लब परिसर में तीज कार्यक्रम किया गया। इसकी शुरूआत नीरू गुप्ता एवं रीता सिंह ने की। मंच का संचालन अंजू राणा, पुष्पा सिंह रश्मि सिंह एवं अल्का ने संभाला। इस मौके पर नीरू, रीता, श्वेता आदि का योगदान रहा। मेहंदी प्रतियोगिता में दिखाया टैलेंट
गढ़ रोड स्थित हनी गोल्फ ग्रीन कॉलोनी में महिलाओं ने तीजोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम का आयोजन सोनिया कामरा, स्वाति पाहवा, निष्ठा रस्तोगी, छवि गोयल, नेहा गुप्ता, भावना मलिक तथा बबीता चौधरी ने कराया। कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता कराई। पार्क में झूलों पर महिलाओं ने गीत-मल्हार गाते हुए पेंग बढ़ाई। इस दौरान गीतों पर नृत्य की सुदंर प्रस्तुति भी दी और कार्यक्रम में महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान बच्चों ने भी अपनी नृत्य प्रस्तुति के जरिए खूब वाहीवाही बटोरी।