आदि से अंत तक है नारी का अस्तित्व
मेरठ ब्यूरो। पंडित दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट में महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मेरठ जागृति अवस्थी एवं विशिष्ट अतिथि पियांशु अग्रवाल रही। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरूआत सभी अतिथियों एवं आईआईटी के प्रबंध निदेशक डॉ। मयंक अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना से हुआ।महिलाओं का उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पियांशु अग्रवाल ने कार्यक्रम में मौजूद सभी महिलाओं को उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि संपूर्ण सृष्टि में नारी का अस्तित्व आदि से अंत तक है। इनको मिला सम्मान
मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जागृति अवस्थी ने कहा कि बदलते परिवेश को देखते हुए महिलाओं को एक कदम आगे बढकर कार्य करना होगा। सम्मान समारोह में जागृति अवस्थी एवं पियांशु अग्रवाल ने सीसीएसयू शिक्षाविभाग की डीन प्रो सुरक्षा पाल, मेरठ कॉलेज से प्रो। बेबी मित्तल मनोचिकित्सक डॉ पूनम देवदत्त, मनोचिकित्सक डॉ ऋतु केला, इंटरनेशनल पहलवान गोल्डन गर्ल अलका तोमर, बीजेपी पश्चिमी यूपी की महिला मोर्चा अध्यक्ष वर्षा कौशिक, इंटेलिजेंस विभाग से क्षेत्राधिकारी मीनाक्षी शर्मा, सारथी सोशल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष कल्पना पाण्डे, पर्यावरणविद अलका शर्मा, पत्रकार स्वाति भाटिया, प्राथमिक विद्यालय की रजपुरा की अध्यापिका पुष्पा यादव, सामाजिक कार्यकत्र्ता प्याली चक्रवर्ती , कॉमनवेल्थ गेम्स प्रतिभागी ताईक्वांडो खिलाड़ी दीक्षा सैनी आदि को शॉल ओढाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।सभी का धन्यवाद किया शिक्षा विभाग की प्रिंसिपल डॉ ऋतु भारद्वाज द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ। प्रतिमा एवं परामिता दास उकिल ने किया। इस अवसर पर डॉ रचना त्यागी, डॉ नीता गौड़, डॉ नीरू चौधरी, डॉ मंजू चौधरी, डॉ तबस्सुम, रूबी सिंह, अनुराधा त्यागी, षिखा मंगा, स्वाति अग्रवाल, लकी बेरवाल, सृष्टि वशिष्ठ एवं सुमनलता आदि का सहयोग रहा।