मेरठ। बेसिक शिक्षा विभाग के तहत चलने वाले परिषदीय स्कूल व सहायता प्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में अब बच्चों को विंटर ब्रेेक आज से मिलने वाला है। इसे लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने लेटर जारी कर दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से विंटर ब्रेक के लिए 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक का अवकाश निर्धारित किया गया है।


मेरठ, (ब्यूरो)। 2022 में गर्मी की छुट्टियां 20 मई से 15 जून तक होंगी। पहले करीब 40 दिनों तक की छुट्टी मिलती थी, एक अप्रैल से 30 सितंबर तक स्कूलों का समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक कर दिया गया है। सुबह की प्रार्थना और योगाभ्यास सुबह 8 बजे से 8.15 बजे तक चलेगा। इसी तरह एक अक्टूबर से 31 मार्च तक परिषदीय स्कूलों का समय सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। सुबह की प्रार्थना सभा और योगाभ्यास सुबह 9 से 9.15 तक कराया जाएगा।

पढ़ाई होगी बंद
गर्मी के दिनों में स्कूल में लंच टाइम सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा। वहीं सर्दी के दिनों में इसका समय दोपहर 12से 12.30 बजे तक रहेगा। राष्ट्रीय अवकाश गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस व गांधी जयंती पर स्कूलों में छुट्टïी रहेगी। स्कूल में इन अवसरों पर आयोजित गतिविधियों व खेलकूद प्रतियोगिताओं में बच्चों को भाग दिलाया जाएगा। सत्र के दौरान कुल छुट्टियां पिछले साल की ही तरह इस साल भी 35 निर्धारित की गई हैं। बीएसए योगेंद्र कुमार ने बताया कि अवकाश का कलेंडर जारी हो गया है।

Posted By: Inextlive