अशोका एकेडमी में चार दिवसीय सीबीएसई नॉर्थ जोन गल्र्स फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ अंडर 1417 और अंडर 19 वर्ग में आयोजित किया जा रहा टूर्नामेंट


मेरठ ब्यूरो। कंकरखेड़ा स्थित अशोका एकेडमी में चार दिवसीय सीबीएसई नॉर्थ जोन गल्र्स फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। इस दौरान एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और स्कूल चेयरमैन केडी शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल के स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। इसके बाद टीमों ने मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि आयुष विक्रम सिंह ने सीबीएसई के ध्वज का ध्वजारोहण किया।

खिलाडिय़ों को किया प्रेरित मुख्य अतिथि आयुष विक्रम सिंह ने खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हार जीत तो लगी रहती है, महत्वपूर्ण तो खेल भावना है। इस अवसर पर कई स्कूलों के प्रिंसिपल भी मौजूद रहे। अशोका एकेडमी की प्रिंसिपल डॉ। पारुल चौधरी ने सभी को सीबीएसई की खेल शपथ दिलाई। चार वर्गों में टूर्नामेंट
ट्रूर्नामेंट चार वर्ग अंडर 14 , अंडर 17 और 19 वर्ग में आयोजित हो रहा है। इसमें उत्तराखंड, नोएडा, गाजियाबाद, देहरादून, आगरा और वेस्ट यूपी के लगभग 85 स्कूलों की गल्र्स फुटबॉल टीमें भाग ले रहीं हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनियर कोर्डिनेटर राशिका जैन अग्रवाल, सोनल शर्मा , प्रिया तोमर और अनामिका जैन आदि का सहयोग रहा।

Posted By: Inextlive