अशोका एकेडमी में चार दिवसीय सीबीएसई नॉर्थ जोन गल्र्स फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन समारोह में एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने खिलाडिय़ों को किया प्रोत्साहित। अंडर 14 में विद्याज्ञान स्कूल बुलंदशहर अंडर 17 में आर्मी स्कूल नोएडा और अंडर 19 में नोएडा की टीम रही विजेता।

मेरठ (ब्यूरो)। कंकरखेड़ा स्थित अशोका एकेडमी में चार दिवसीय सीबीएसई नॉर्थ जोन गल्र्स फुटबाल टूर्नामेंट का रविवार को समापन हुआ। इसमें विजेता टीमों को सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट में मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, देहरादून, नैनीताल सहित उत्तराखंड और वेस्ट यूपी के करीब 85 स्कूलों की गल्र्स फुटबॉल टीमों ने पार्टिसिपेट किया। समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा और संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ला मौजूद रहे। फुटबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी राजेश यादव ने भी शिरकत की।

छात्रों का उत्साहवर्धन किया
अंडर 14,17 और 19 आयु वर्ग में आयोजित की गई प्रतियोगिता में अंडर 14 में विद्याज्ञान स्कूल बुलंदशहर, अंडर 17 में आर्मी स्कूल नोएडा और अंडर 19 में स्टेप बाय स्टेप नोएडा की टीम विजेता रही। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके समां बांध दिया। विशिष्ट अतिथि राघवेंद्र मिश्रा ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्हें जीत की बधाई दी। संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ला ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को विभिन्न आयु वर्गों में पुरस्कार दिए गए।

ये रहे विजेता
अंडर-14 वर्ग में विद्या ज्ञान स्कूल बुलंदशहर की टीम विजेता रही। डीपीएस मेरठ रोड गाजियाबाद स्कूल की टीम रनर अप और मधुर स्कूल सेक्टर 126 नोएडा के साथ सेंट मेरी स्कूल रामनगर की टीम द्वितीय रनरअप रही। अंडर -17 वर्ग में आर्मी स्कूल नोएडा की टीम विजेता रही। जबकि फस्र्ट रनर अप एस्टर पब्लिक स्कूल नोएडा रहा। द्वितीय सर अप की ट्रॉफी इंडस वाले स्कूल सेक्टर-62 नोएडा आई कैम्ब्रिज स्कूल सेक्टर 7 नोएडा को दी गई। फस्र्ट रनर अप विद्या जान स्कूल बुलंदशहर की टीम रही। द्वितीय रनरअप की ट्रॉफी द आर्यन्स मेरठ और आर्मी पब्लिक स्कूल मेरठ को प्रदान की गई। अशोका अकादमी की प्रिंसिपल डा।पारुल चौधरी ने विजेता टीमों को बधाई दी।

Posted By: Inextlive