आईआईएमटी एकेडमी में बही देशभक्ति की बयार
मेरठ। स्वतंत्रता दिवस से पूर्व आईआईएमटी गंगानगर में कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मनाई गई। भारत माता की जयकारों से आईआईएमटी एकेडमी का प्रांगण गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ आईआईएमटी समूह के चेयरमेन योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रबंध निदेशक डॉ। मयंक अग्रवाल, पियांशु अग्रवाल तथा एकेडमी की प्रिंसिपल सीमा जैन ने दीप प्रज्ज्वलन किया। देश के शहीदों को नमन करने के बाद अतिथियों ने सभी को 77 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि आज का दिन क्रांतिवीरों को याद करने का एवं उनके गुणों का अपने जीवन में अनुसरण करने का है। मिडिल विंग के स्टूडेंट्स द्वारा दी गई।दशकों का मन मोहा
प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों के मन को मोह लिया। स्टूडेंट्स द्वारा अपने-अपने सदनों के रंगों की वेशभूषा में मार्च पास्ट एवं पीटी को सुंदर रूप में प्रस्तुत किया। देशभक्ति गीत, झांसी की रानी नृत्य नाटिका तथा विभिन्न राज्यों के संस्कृति एवं वेशभूषा दर्शाते हुए नृत्य को देख सभी दर्शक भाव विभोर हो गए। एकेडमिक कोऑर्डिनेटर पीयूष भटनागर, सभी विंग कोऑर्डिनेटर एवं अध्यापकों की उपस्थिति सराहनीय रही।