युवाओं को तंबाकू उत्पादों के नुकसानों को लेकर किया जाएगा जागरूक स्कूलों को भी बनाया जाएगा तंबाकू मुक्त परिसर।

मेरठ (ब्यूरो)। युवाओं को तंबाकू उत्पादों के नुकसान और इसका सेवन न करने को लेकर जिले में दो महीने तक तम्बाकू मुक्त युवा अभियान चलाया जाएगा। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को इसका शुभारंभ किया गया। इसके अंर्तगत तंबाकू सेवन की रोकथाक के प्रचार-प्रसार, तंबाकू मुक्त समाज के निर्माण का संदेश दिया हर गांव-हर ब्लॉक में दिया जाएगा। वहीं ज्यादा से ज्यादा लोगों को अभियान में प्रतिभाग करने एवं शत-प्रतिशत इसे लागू करने के प्रयास किए जाएंगे।

स्कूलों में होंगी गतिविधि
सीएमओ डॉ। अशोक कटारिया ने बताया कि तंबाकू के प्रयोग युवा पीढ़ी में लगातार बढ़ रहा है। कम उम्र में ही बच्चों को कई बीमारियां इसकी वजह से घेर रही हैं। लोग इसके बारे में जागरूक नहीं है। इसी के मद्देनजर यह अभियान शुरू किया गया है। बच्चों के जरिए समाज को इसके प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए सभी स्कूलों में इससे संबंधित गतिविधियों और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

तंबाकू मुक्त होंगे शिक्षण संस्थान
उन्होंने बताया कि 'तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान' को ध्यान में रखते हुए अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त परिसर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में कोटपा लागू है। ऐसे में तंबाकू सेवन उत्पादों के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जाएगी। तंबाकू मुक्त गांवों को लेकर ग्रामीण स्तर पर भी गतिविधियां आयोजित करवाई जाएगी। सोशल मीडिया के माध्यम से भी इसका प्रचार-प्रसार होगा। अभियान के नोडल अधिकारी डॉ। कांती प्रसाद ने तंबाकू सेवन की रोकथाम के लिए सभी को साथ आने और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने का संदेश दिया।

Posted By: Inextlive