हाई कोर्ट के आदेश के बाद शहर में लगातार बढ़ रही पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम का होम वर्क पूरा हो चुका है। निगम अपने स्तर पर पुराने पार्किंग स्थलों को अपडेट करने के साथ-साथ कुछ नए स्थानों पर पार्किंग शुरु करने पर विचार कर रहा है। इसी के आधार पर निगम ने हाई कोर्ट में पेश करने के लिए अपनी रिपोर्ट तैयार की है। इसमें कोर्ट के आदेशानुसार पार्किंग स्थलों में सिविल वर्क कराकर अपडेट किया जाएगा।

मेरठ, (ब्यूरो)। गौरतलब है कि नगर आयुक्त मनीष बंसल के निर्देश पर गत दिनों नगर निगम के संपत्ति अधिकारी राजेश सिंह समेत अन्य अधिकारियों की टीम ने पार्किंग स्थलों का सर्वे किया था। इसमें शास्त्रीनगर, मुख्यालय और कंकरखेड़ा जोन में पार्किंग के लिए संभावित स्थलों का निरीक्षण कर करीब 50 से अधिक स्थानों का चयन किया गया था। इन स्थानों पर कुछ सिविल वर्क के बाद पार्किंग स्थल को शासन के नियमानुसार संचालित किया जा सकेगा।

इन स्थलों पर संभावित पार्किंंग-
सूरजकुंड जोन
वार्ड संख्या 53- सेंट्रल मार्केट में-
- कनिका गारमेंटस सेंट्रल मार्केट जोन्स बूट से खुराना बुक स्टोर तक
- अरोड़ा गारमेंटस से सेंट्रल मार्केट रोड 28 डिग्री फुट प्रिंट बूट शॉप से श्रृंगार मंडप तक
- पारस ज्वैलर्स सेंट्रल रोड शुभकामना ट्रैडर्स से पीएनबी बैंक तक
- अनिल अग्रवाल मेडिकल स्टोर से नई सड़क शिवालिक एटीएम से लुमिनस बैट्री शॉप तक
- सूरजकुंड स्पोट्र्स बाजार के पास पशु चिकित्सालय के पास
- शास्त्रीनगर मेन रोड मधु नर्सिंग होम के पास
- आई ब्लॉक शास्त्रीनगर में-
- पीवीएस मॉल के सामने
- 12 मीटर रोड पर डा। अनिल कुमार दीक्षित के बराबर में
- मेेडिकल कॉलेज के पास मनसा देवी मंदिर के पास

कंकरखेड़ा जोन-
- वार्ड 35 के टीपीनगर में पानी की टंकी के सामने
- रोहटा रोड पर एचपी पेट्रोल पंप के पास

मुख्यालय जोन-
- पुराना कमेला के पास
- माधवपुरम पानी की टंकी के पास
- जिमखाना मैदान के बराबर में
- शॉपरिक्स माल के पास

मानकों के साथ संचालन
गौरतलब है कि गत माह शासन के निर्देश पर नगर निगम ने 17 में से 14 पार्किंग ठेके निरस्त कर दिए थे। इन पार्किंग स्थलों पर मानक पूरे नही थे जिस कारण से इनको मानक पूरे करने तक का समय देकर ठेका निरस्त किया गया था।् मानकों के अनुसार कुछ ठेकेदार पार्किंग स्थल तैयार कर रहे हैं। वहीं निगम भी नई जगह पर पार्किंग की व्यवस्था तलाश रहा है। इन मानकों में वाहन चालकों के लिए शौचालय की सुविधा, पेयजल, बैठने की सुविधा और यह पार्किंग स्थल रोड साइड ना होने के मानक तय किए गए थे।

नगर निगम ने शहर में कई स्थानों पर पार्किंग का विकल्प तलाश है। जहां कुछ सिविल वर्क के बाद मानकों के अनुसार पार्किंग शुरु की जा सकती है।
- इंद्र विजय, सहायक नगरायुक्त

Posted By: Inextlive