Meerut News : मेडिकल कालेज में व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन
मेरठ (ब्यूरो)। सोमवार को लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम एवं व्हाइट कोट सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एमबीबीएस पाठ्यक्रम सत्र 2024 के 150 छात्र एवं छात्राओं के लिए आयोजित इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम एवं व्हाइट कोट सेरेमनी में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के छात्र/ छात्राएं एवं उनके अभिभावक भी सम्मिलित हुए।
मेडिकल कॉलेज से कराया परिचितकार्यक्रम का संचालन डॉ। अंशु टंडन, फिजियोलॉजी विभाग द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ। आरसी गुप्ता ने सभागार में उपस्थित विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया और उन्हें अनुशासन में रहकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। मेडिकल कॉलेज की डीन एकेडमिक डॉ। प्रीति सिंह ने एमबीबीएस पाठ्यक्रम की नियमावली से सभी छात्रों को अवगत कराया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों ने भी नए छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज परिसर से परिचित कराया।
व्हाइट कोट की बताई महत्ता
इस दौरान मेडिकल कॉलेज के विभिन्न संकाय सदस्यों ने नए छात्राओं को सफेद की गरिमा व महत्ता बताई। सेरेमनी में सभी छात्र-छात्राओं को स्टेज पर व्हाइट कोट धारण करवाया गया। डॉ। योगिता सिंह, विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग और डॉ मेघा कुलश्रेष्ठ, फिजियोलॉजी विभाग द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को छात्रावास के नियमों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज मेरठ के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष डॉ ललिता चौधरी, डॉ। कृष्ण गोपाल, डॉ। मोनिका शर्मा, डॉ। गौरव गुप्ता, डॉ। तनवीर बानो, डॉ। अलका श्रीवास्तव, डॉ। प्रतिभा रानी, डॉ। दिव्या शुक्ला एवं अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।