लंबे समय बाद मंगलवार को रेलवे की यात्री सेवा समिति के सदस्यों ने सिटी व कैंट स्टेशन का निरीक्षण कर यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे द्वारा बनाई गई व्यवस्थाओं को देखा और सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान गर्मियों मेंं यात्रियों को राहत देने के लिए ठंडे पानी और पंखे जैसी मूलभूत सुविधा तक स्टेशन पर नदारद मिली। वहीं टीम के निरीक्षण से पहले ही स्टेशन पर सफाई व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर दिया गया था। जिससे टीम कुछ हद तक संतुष्ट दिखी और साफ सफाई के लिए स्टेशन अधीक्षक को 10 हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया।

मेरठ (ब्यूरो)। मंगलवार को रेल मंत्रालय की यात्री सेवा समिति (पीएससी) के अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न ने अपनी टीम के सदस्यों ने साथ स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन पर ठंडे और साफ पेयजल की सुविधा नहीं मिली। वाटर कूलर और वेडिंग मशीन बंद मिलने पर नाराजगी जाहिर की। टीम ने पानी और वाटर कूलर को दुरुस्त करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। सिटी स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न ने कहा पंखे के नीचे खड़े होकर हवा चेक की लेकिन हवा न के बराबर आ रही थी। इस पर अध्यक्ष ने इलेक्ट्रिकल ङ्क्षवग के अभियंता से सही लोकेशन पंखे लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सिटी स्टेशन पर 24 पंखे, विश्रामालय में एसी और कैंट में 12 पंखे लगाने के निर्देश दिए हैं।

सिटी स्टेशन का कायाकल्प
इस दौरान पीएससी अध्यक्ष रमेश चंद्र ने कहा सिटी स्टेशन का कायाकल्प होगा। इसके लिए रेल मंत्रालय यहां पर आधुनिक सुविधाओं को साथ स्टेशन का निर्माण करेगा। समिति ने निरीक्षण के दौरान दोनो स्टेशनों पर साफ सफाई की व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया।

कैंट स्टेशन पर खामियां
वहीं कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर जगह जगह पोल फाउंडेशन को टूटा हुआ देखकर पोल हटाने के लिए कहा गया। वहीं कैंट स्टेशन पर ठंडे खाने के पैकेट, बुक स्टाल पर फूहड़ शायरी की पुस्तकों को रखने पर नाराजगी जाहिर की। यहां पर विकलांगों के लिए बने वाटर बूथ पर पानी नहीं था। पूरे स्टेशन पर केवल एक वाटर कूलर था। समिति के झारखंड, केरल, छत्तीसगढ़ आदि जगहों से भी सदस्य समेत एडीआरएम गुङ्क्षरद्र ङ्क्षसह, सिटी स्टेशन के अधीक्षक आरपी ङ्क्षसह, कैंट स्टेशन अधीक्षक उपेंद्र ङ्क्षसह आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive