कैलाश प्रकाश स्टेडियम में अब एक्स्ट्रा क्लासेज दी जाएगी। कमजोर खिलाडिय़ों को देंगे एक्स्ट्रा ट्रेनिंग ताकि वो बेहतर प्रदर्शन कर सकें

मेरठ ब्यूरो। अब खेलों में बेहतर प्रतिभा को निखारने व कमजोर खिलाडिय़ों को बेहतर बनाने के लिए खेल विभाग ने पहल की है। इसके तहत कैलाश प्रकाश स्टेडियम में प्रैक्टिस में कमजोर प्लेयर्स को एक्स्ट्रा ट्रेनिंग दी जाएगी। ऐसे खिलाडिय़ों पर अलग से मॉनीटरिंग की जाएगी। एक्स्ट्रा क्लासेज के जरिए उनकी स्पोट्र्स स्किल को उभारा जाएगा। वहीं, हर कोच अपने प्लेयर्स की लिस्ट तैयार करके उनको स्पेशल ट्रेनिंग देगा। उनकी कमियों को दूर कर मजबूत खिलाडिय़ों के रूप में निखारेंगे।
जानेंगे पहले कमियां
आरएसओ वाईपी सिंह ने सभी स्पोट्र्स के कोच को निर्देश दिए हैं। सभी कोच को अपने खिलाडिय़ों की कमियों को देखकर अलग से उनकी सूची बनानी होगी। इसके साथ ही जो खिलाड़ी खेलों में अधिक कमजोर हैं, उनको अलग से समय देने के लिए कहा गया है। खिलाडिय़ों को बारीकी से उनकी कमियों को बताना होगा ताकि वो अपना सुधार कर सकें और आगे बढ़ सकें।

सभी को मिले मौका
आरएसओ के अनुसार सभी खिलाडिय़ों को आगे बढऩे का अवसर मिले। इसको लेकर सभी कोच को देखना होगा कि अधिक से अधिक खिलाडिय़ों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर दिया जाए।

बाहरी लोगों को न दें एंट्री
आरएसओ वाईपी सिंह ने बताया कि कई बार ऐसी शिकायतें आई है कि खिलाड़ी अपने साथ बाहरी लोगों को भी बिना किसी काम के ला रहे हैं। या फिर कोई बाहर लोग भी स्टेडियम में घूम रहे हैं, जिससे स्टेडियम की छवि खराब होती है। इसलिए सभी कोच को यह भी कहा गया है कि वो ध्यान रखे कि कोई बाहरी व्यक्ति जो बिना किसी काम के स्टेडियम में हैं उन पर नजर रखे।

खिलाडिय़ों को बेहतर बनाने का हमारा कत्र्तव्य है। इसी उद्देश्य से यह निर्देश दिया गया है। सभी खिलाडिय़ों को बेहतर से बेहतर टे्रंड किया जाए ताकि अधिक खिलाड़ी निकल सकें।
वाईपी सिंह, आरएसओ

क्या कहते हैं खिलाड़ी
यह अच्छी बात है कि सभी खिलाडिय़ों के लिए अधिकारियों द्वारा सोचा जा रहा है। इससे खिलाडिय़ों को आगे बढऩे में सहयोग होगा।
आरती

कोच को चाहिए कि वो सभी खिलाडिय़ों पर ध्यान दें, वैसे यहां खिलाडिय़ों को विशेष सुविधा दी जाती है। अगर अधिकारी इस पर विचार कर रहे हैं। तो बहुत अच्छी बात है
सुनैना

अगर कमजोर खिलाडिय़ों को अलग से टे्रनिंग मिलेगी तो उनको एक्स्ट्रा क्लास से अधिक सीखने को मिलेगा। यह बहुत ही सराहनीय है।
पालकी

Posted By: Inextlive