जो मेयर, सिटी के डेवलपमेंट को नई दिशा दे, ऐसा हमने सोचा है
मेरठ ब्यूरो। शहर की जनता कल अपना महापौर चुनेगी। ईवीएम की बटन दबाकर अपनी उम्मीदों के नीति नियंता का चुनाव करेगी। शहर के विकास का ब्लूप्रिंट लेकर प्रत्याशी गली-गली प्रचार कर रहे हैं। अब महज 24 घंटे से भी कम का समय बचा है। ऐसे में शहर के प्रबुद्धजीवियों का क्या मानना है, कि शहर का मेयर कैसा हो। इसी मुद्दे को लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने शहर के तमाम प्रबुद्धजीवियों से उनकी राय जानी।
मेरी प्राथमिकता तो ये है कि मेयर वो हो, जो मेरठ का हो। किसी जाति धर्म का ना हो। उसे यह पता हो कि नगर निगम कैसे चलता है, क्या कमी हैं, जिनको सुधारना है। इनका पता लगाकर वो सम्पूर्ण विकास कर सके। इसके साथ ही हमारा मेयर पढ़ा लिखा हो, नगर निगम एक्ट की नॉलेज रखता हो।
अनुपम भारद्वाज, सीए
हमारा महापौर ईमानदार हो। किसी नई पर्सनॉलिटी को मौका मिलना चाहिए। मेयर वो न हो, जो जातिवाद का होकर रह जाए, वह समूचे मेरठ का हो। साथ ही वो शहर के हर इलाके का विकास करे। सिर्फ झूठे वादे न करें। इसके अलावा महत्वपूर्ण बात उनके हर काम में पारदर्शिता हो और वो समाज की सेवा करने का दम रखते हो। दिखावे पर निर्भर न हो।
एडवोकेट कुंवरपाल शर्मा, अध्यक्ष, बार एसोसिएशन
एके दुबे, प्रिंसिपल, दीवान पब्लिक स्कूल
हमें वही मेयर चाहिए जो निस्वार्थ भाव से जनता के दिलों से जुड़ा हो, क्योंकि जो जनता को अपना मानकर चलेगा। वास्तव में वही ईमानदारी के साथ काम कर सकता है। हमारा मेयर ऐसा हो, जो जनता के लिए काम करे, न कि अपने सगे संबंधियों के लिए। मेयर सरल व चरित्रवान हो तो किसी चीज की जरूरत नहीं है।
डॉ। कविता जैन, अध्यक्ष कैविएट लेडीज क्लब
हमे ऐसा मेयर चाहिए, जो मेरठ के लिए धरातल पर काम करे। चुनाव में हवा-हवाई वादे न करें। बल्कि काम पर विश्वास करे। शहर में आम जनता की जरूरतों को पूरा करें। वे चाहे सड़क की हो या नाले की। ट्रैफिक और गंदगी की समस्या को भी दूर कराया जाए। सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित कर सके।
कल्पना पांडे, अध्यक्ष,सारथी सोशल वेलफेयर सोसाइटी
पंकज जैन, पैनल अधिवक्ता, जनता के बीच में रहने वाला मेयर हमें चाहिए, जो केवल वोट के समय आए झूठे वादे करे। ऐसा मेयर हमें नहीं चाहिए। हमारा मेयर जनता के लिए कार्य करे। वह ईमानदार और समझदार होना चाहिए। निगम में ट्रांसपेरेंसी के साथ काम करे।
डॉ। भावना गांधी, डाइटिशियन हमें पढ़ा-लिखा स्वच्छ छवि का ईमानदारी से काम करने वाला मेयर चाहिए, वह नगर निगम की पूरी जानकारी रखता हो। वादों पर भरोसा न करें बल्कि काम कर जनता को अपना महत्वपूर्ण परिचय दें, अपनी जिम्मेदारियों को समझने वाला मेयर चाहिए।
नवीन गुप्ता, अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ जनता के हित में कार्य करने वाला मेयर हमें चाहिए। वह ईमानदार हो, साथ ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक उसकी पहुंच हो।पारदर्शिता के साथ काम करे। जनता के बीच में रहकर उनके दिलों पर राज करे। पढ़ा-लिखा हो समझदार होना भी जरूरी है।
आरती बंसल, एडवोकेट
हमारा एक- एक वोट बहुत कीमती है, इसलिए इसे बर्बाद नहीं जाने देना चाहिए। हमें मतदान अवश्य करना चाहिए। मेरी समझ से मेयर मेरठ का होना चाहिए किसी जाति प्रमुख का नहीं होना चाहिए। सबको साथ लेकर चले। जनता के लिए ईमानदारी से काम करें, पब्लिक के बीच में परिवार के सदस्य की तरह रहे।
प्रियंका गोस्वामी, ओलंपिक प्लेयर
प्रियम गर्ग, क्रिकेट प्लेयर हमें एजुकेटेड और जनता के दिल में बसने वाला मेयर चाहिए। हमें वो मेयर नहीं चाहिए जो सिर्फ वोट पाने के लिए वादे करे। मेयर वो हो जो ईमानदारी से सच को सच कहने की क्षमता रखता हो। वह स्वच्छ छवि का हो इसके साथ ही वो सम्पूर्ण कार्यो को बखूबी से कर सके। निगम की जानकारी रखते हो।
कंचन कपूर, सीए
मेयर वही चाहिए जो वास्तव में जनता की समस्या को स्वयं की समझकर काम करे। एजुकेशन, हेल्थ और विकास के लिए ईमानदारी से जुटे। नगर निगम की पूरी नॉलेज रखने वाला इंसान हो। आम लोगों की तरह मिलने वाला हो। ईमानदार हो जिनसे मिलकर हमें अपनापन महसूस हो
डॉ। कर्मेंद्र सिंह, प्रिंसिपल, गुरु तेग बहादुर पब्लिक
अनुराग अग्रवाल चेयरमैन आईआईए नगर निगम का हाउस टैक्स निर्धारण नए सिरे से होना चाहिए। दिल्ली रोड से लेकर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स मोहकमपुर इंडस्ट्रियल एरिया के जल निकासी की व्यवस्था बहुत ही खराब है। नाले की क्षमता बहुत कम है। सड़क का लेवल इंडस्ट्रियल एरिया से नीचे है। इस कारण से पूरे साल इंडस्ट्रियल एरिया जलभराव की समस्या से जूझता है। इंडस्ट्रीज की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर करने वाले प्रतिनिधि का आईआईए स्वागत करेगा।
सुमनेश अग्रवाल अध्यक्ष आईआईए