भ्रष्टाचार को हटाना है, अब हमने यही ठाना है
मेरठ (ब्यूरो)। मेरठ कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से तीन दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। इसमें तीसरे दिन स्वयंसेवकों ने लक्ष्य गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सभी स्वयंसेवकों को सावधान, विश्राम और परेड का अभ्यास कराया गया। साथ ही पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता कराई गई। इसमें सभी ने पोस्टर बनाकर जागरुकता का संदेश दिया।
नाटक से भी किया जागरुकशिविर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता, बाल विवाह, देशभक्ति, महिला अधिकार आदि विषयों का संदेश दिया गया। वहीं स्वयंसेवकों ने अलग-अलग विषयों जैसे भ्रष्टाचार, प्रदूषण, अंधविश्वास आदि पर अपनी प्रस्तुति दी। इसी बीच वरिष्ठ स्वयंसेवकों ने भी गंगा की स्वच्छता पर एक नुक्कड़ नाटक पेश कर मन मोह लेने वाली प्रस्तुति दी।
भ्रष्टाचार से लडऩे की सीख
कार्यक्रम अधिकारी प्रो। कविता त्यागी ने सभी स्वयंसेवकों को भ्रष्टाचार से दूर रहने की सीख दी। साथ ही उन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया। अपने जीवन से जुड़ा एक किस्सा सभी के साथ साझा किया।
एडमिशन प्रक्रिया समझाई
प्रो। योगेश कुमार ने सभी स्वयंसेवकों को मेरठ कॉलेज मेरठ में दाखिला लेने की प्रक्रिया विस्तार रूप से बताई। वहीं कॉलेज की सुविधाओं पर चर्चा की और इतना ही नहीं कुछ महत्वपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य संबंधित जानकारी भी स्वयं सेवकों को दी।
इसी क्रम में डॉ। संदीप सिवाच ने स्वयंसेवकों की प्रस्तुति देख उनका मनोबल बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। और सभी को ऐसे ही अलग-अलग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी वरिष्ठ छात्र प्रतिनिधि आशीष, दीपांशु कश्यप आदि का विशेष योगदान रहा।