विश्व जल दिवस के अवसर पर मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब की ओर से सेमिनार व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


मेरठ ब्यूरो। प्रतियोगिता में बीबीए, बीसीए, बीएससी एग्रीकल्चर विभाग के 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभागीय वन अधिकारी राजेश कुमार, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर ऋषिका पांडे डॉ दीक्षा यजुर्वेदी, निदेशक डॉ सोमेंद्र शुक्ला, प्राचार्य डॉ हिमांशु शर्मा, मीडिया मैनेजर अजय चौधरी और विपुल सिंघल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रभागीय वन अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि जल प्रकृति का दिया हुआ अनमोल उपहार है। भूजल स्तर बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं। दैनिक जीवन में पानी का बुद्धिमानी से उपयोग करें। पानी की हर बूंद कीमती है।दूषित जल से बीमारियां हो रही हावी
क्लब निदेशक आयुष गोयल पीयूष गोयल ने जल के महत्व को बताते हुए कहा की जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। पृथ्वी का केवल 3 प्रतिशत पीने योग्य पानी है। इसलिए जल संरक्षण बहुत जरूरी है। डॉ दीक्षा यजुर्वेदी ने कहा दूषित जल पीने से टाइफाइड, कॉलरा, ज्वाइंडिस जैसी बीमारियां हो जाती है। दुनियाभर में इस समय दो अरब से अधिक लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। दूषित जल के कारण दुनिया में प्रतिवर्ष लाखों लोगों की जान चली जाती है।


पोस्टर प्रतियोगिता में जतिन रहे प्रथम

पोस्टर प्रतियोगिता की निर्णायक डॉ त्रषिका पांडे विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए पोस्टरों की सराहना की। इस दौरान इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता में तुषार पटेल पहले, जतिन चौधरी व अंशु कुमारी दूसरे, प्रियांशु व पावनी तीसरे स्थान पर रहे। सभी विजेता छात्रों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ हिमांशु शर्मा, मीडिया मैनेजर अजय चौधरी, बीबीए एचओडी डॉ अंकुर गोयल, बीसीए एचओडी डॉ ललित कुमार, बीकॉम एचओडी डॉ संदीप कपूर, डॉ सपना, तान्या शर्मा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive