एक तरफ जलसंरक्षण के लिए सरकार के स्तर से विभिन्न योजनाएं और जनजागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहा हैं वहीं दूसरी तरह नगर निगम की लापरवाही के चलते पिछले पांच माह से हजारों लीटर पेयजल सडक़ पर बहकर बर्बाद हो रहा है। निगम की इस लापरवाही के विरोध में शनिवार को बंूद फाउंडेशन ने सर्किट हाउस पर सडक़ किनारे बैठ कर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया।


मेरठ (ब्यूरो)। खास बात है कि यह बर्बादी किसी गली मोहल्ले में नही बल्कि शहर के सबसे वीआईपी इलाके में हो रही है जहां एक तरफ सर्किट हाउस और दूसरी तरफ पुलिस लाइन बनी हुई है। जहां रोजाना सभी आला अधिकारियों की आवाजाही रहती है इसके बाद भी लगातार बहते इस पानी की तरफ किसी का ध्यान नही गया। लेकिन इस पेयजल की बर्बादी को बूंद फाउंडेशन से देखा और प्रशासनिक और निगम स्तर पर जानकारी देकर लीकेज रोकने के लिए मांग की। लेकिन लगातार मांग और पत्रों के बाद भी नगर निगम की अनदेखी जारी रही। जिसके चलते शनिवार को बंूद फाउंडेशन के सदस्यों ने जल की बर्बादी को रोकने के लिए सर्किट हाउस चौराहे पर बैठकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बंूद फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि शहर में जल स्तर लगातार तेजी से गिरता जा रहा है जो चिंता का विषय है। लेकिन जल निगम की लापरवाही के कारण सर्किट हाउस के ठीक सामने पेयजल की बर्बादी हो रही है। यहां लीकेज के चलते पानी सडक़ पर बह रहा है। गंगनहर बंद हो तब होगी सफाई
इस मामले की जानकारी मिलने पर सहायक नगर आयुक्त ब्रजपाल सिंह ने आश्वासन देते हुए बताया कि कि अक्टूबर महीने में गंगनहर कुछ दिनों के लिए सफाई के लिए बंद होगी तब यह लीकेज सही हो जायेगा। धरने में बंूद फाउंडेशन के संस्थापक रवि कुमार, मुकुल रस्तोगी, गौहर रजा सिद्दकी, दीपक चौधरी, गौरव अग्रवाल, गुरमिन्दर सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive