चुनाव की घोषणा के बाद अब होगा वोटर लिस्ट सुधार
मेरठ (ब्यूरो)। आज से करीब आठ साल बाद कैंट बोर्ड के आठ वार्डो के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है, सार्वजनिक सूचना जारी होने के बाद अब तीन दिनों तक नाम जोडऩे के लिए आवेदन किया जाएगा। 24 मार्च को नामांकन होगा और 30 अप्रैल को मतदान व एक मई को मतगणना होगी।
मतदाता सूची में 31362 मतदाता
पिछली बार की सूची के अनुसार उस समय एक नई सूची बना दी गई थी जो वेबसाइट पर अभी भी देखी जा सकती है। छावनी परिषद की नई मतदाता सूची में 8 वार्ड से कुल 31362 मतदाताओं का नाम शामिल किया गया था। छावनी क्षेत्र में अतिक्रमण,अवैध निर्माण, अवैध कब्जे झुग्गी झोपड़ी आदि के वोट काट दिए गए थे। वर्ष 2015 में जब छावनी परिषद का चुनाव हुआ था तो उस समय करीब 63000 मतदाता थे। इसबार करीब 30 हजार वोटर का अनुमान है, हालांकि अभी सूची अपडेट होनी बाकी है, जिसकी प्रक्रिया जल्द शुरू करने के आदेश सीईओ द्वारा दिए गए है।
सामान्य अनारक्षित घोषित
31 मार्च 2021 की अधिसूचना के तहत मेरठ कैंट बोर्ड के वार्डो के आरक्षण की स्थिति स्पष्ट की जा चुकी है। कैंट बोर्ड के चुनाव के लिए रक्षा मंत्रालय की ओर से वार्डो के आरक्षण के लिए गजट अधिसूचना पूर्व में ही जारी करदी गई थी। गजट अधिसूचना के तहत मेरठ कैंट के वार्ड 7 इसबार भी एससी के लिए आरक्षित है, वहीं वार्ड 3, 5 और 8 को महिलाओं के लिए आरक्षित घोषित किया गया था, वहीं वार्ड 1, 2, 4 और छह को सामान्य अनारक्षित घोषित कर दिया गया था
चुनाव कार्यक्रम घोषणा - 1 मार्च
मतदाता सूची में नाम जुड़वाना - 4 से 9 मार्च
सूची संबंधी आपत्ति - 10 मार्च
आपत्ति का निस्तारण - 13 व 14 मार्च
अध्यक्ष की संस्तुति - 18 मार्च
वोटर लिस्ट का प्रकाशन - 21 मार्च
नामांकन - 24 मार्च (11 से 4 बजे)
नामांकन पत्र लिस्ट प्रकाशन - 27 मार्च
लिस्ट की जांच - 29 मार्च
अपील और सुनवाई - 31 मार्च
नामांकन वापसी - 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक
नाम वापसी के बाद लिस्ट चस्पा - 5 अप्रैल
बिना चनाव लड़े जीते प्रत्याशी - 8 अप्रैल
सिम्बल देना - 8 अप्रैल
मतदान - 30 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 5 बजे तक)
मतगणना - 1 मई