Meerut News : अशोका एकेडमी में वॉलीबाल का महासमर आज से
मेरठ (ब्यूरो)। अशोका एकेडमी के सीनियर विंग में आज से दो दिवसीय वॉलीबाल महासमर शुरू होगा। पहली बार स्कूल के फाउंडर स्व। अशोक शर्मा की याद में 23 और 24 अगस्त को वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित होगी। स्व। अशोक शर्मा मेमोरियल इंटर स्कूल वॉलीवाल प्रतियोगिता में 38 स्कूलों की टीमें पार्टिसिपेट करेंगी।
38 टीमें पार्टिसिपेट करेंगीप्रतियोगिता में मेरठ के साथ ही अन्य शहरों की टीमें पार्टिसिपेट करेंगी। इसके पहले दिन मेरठ से बाहर के स्कूलों में केएन मोदी स्कूल, बीआर इंटर नेशनल स्कूल आदि स्कूलों की टीमों के बीच मुकाबले से प्रतियोगिता की शुरुआत होगी। पहले दिन मुख्य अतिथि कर्नल ऋषि ढिल्लन और विशिष्ट अतिथि सीडीओ मेरठ नुपुर गोयल होगी।
डीएम होंगे चीफ गेस्ट
दूसरे दिन प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएम मेरठ दीपक मीणा होगें। विभिन्न स्कूलोंं के प्रबंधक और प्रिंसिपल विजेता टीमों को पुरस्कृत करेंगे। इस आयोजन में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। प्रिंसिपल डॉ। पारुल ने कहाकि पहली बार स्कूल के फाउंडर स्व। अशोक शर्मा की याद में अशोक शर्मा मेमोरियल इंटर स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित होगी।