चेकिंग में वीडियो रिकॉर्डिंग...प्लान तो अच्छा है
मेरठ (ब्यूरो)। रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने अब ऑन रोड चेकिंग में वीडियो रिकॉर्डिंग का नियम बनाया है। इसके तहत चेकिंग के दौरान जहां भी नियमों की अनदेखी मिलेगी, वहां वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। इसके लिए बकायदा विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कई प्रमुख बिंदुओं पर चालक-परिचालक से लेकर बसों में टूट रहे नियमों की भी वीडियोग्राफी की जाएगी। इस वीडियोग्राफी के आधार पर चालक-परिचालक पर सख्ती की जाएगी।
जरा समझ लें
दरअसल, परिवहन निगम को लगातार यात्रियों के स्तर से शिकायतें मिलती रहती है कि चालक-परिचालक स्तर पर असुविधाजनक गतिविधियां हो रही हैं। इसमें बसों में यात्रियों की सीट पर व्यापारिक सामान लादने से लेकर अनधिकृत ढाबों पर बसों को रोकना, शराब पीकर बस चलाना, बिना वर्दी के ड्यूटी करना आदि शामिल है। ऐसे मे परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक के स्तर पर चेकिंग दलों को रूट पर इन सभी मानकों पर बसों की चेकिंग करते हुए वीडियोग्राफी करने और मार्ग पत्र पर विवरण अंकित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इन मानकों पर होगी जांच
अनधिकृत ढाबों पर खड़ी निगम वाहनों की वीडियाग्राफी और मौके पर ही मार्ग पत्र पर विवरण भरा जाएगा।
अधिकृत ढाबों पर अनुबंध के अनुसार व्यवस्थाओं की जांच और वीडियोग्राफी होगी।
विशेष रूप से ढाबों पर रूकने वाली बसों के लिए निगम को देय धनराशि ईटीआईएम से प्राप्त रसीद की जांच होगी।
ऑन रूट व्यापारिक सामान की वीडियोग्राफी होगी, बसों के टूल बॉक्स से लेकर डिग्गी और सीटों के नीचे तक होगी जांच।
चालक-परिचालकों की वर्दी और जूते की जांच और वीडियोग्राफी की जाएगी।
चालक-परिचालक का ब्रेथ एनालाइजर से अल्कोहल टेस्ट किया जाएगा, खासतौर पर रात्रि सेवा बसों के चालक-परिचालकों का।
इस पूरे अभियान के दौरान सभी रूटों पर संचालित बसों की व्यवस्था को सुधारा जाएगा। वीडियो में खामियों को देखते हुए चालक-परिचालकों पर एक्शन लिया जाएगा। ताकि आगे से खामियां ना मिले। साथ ही इन सभी मानकों पर लापरवाही के लिए सख्ती बरती जाएगी। मुख्यालय के आदेशानुसार चेकिंग दस्ते को एक्टिव कर दिया गया है। सभी मानकों की वीडियोग्राफी कराकर रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी।
केके शर्मा, आरएम