कैलाश धाम मंदिर फेज 1 में 30 फुट रावण के पुतले का दहन किया गया।

मेरठ (ब्यूरो)। मानसरोवर गार्डन में धूमधाम के साथ दशहरा पर्व मनाया गया। इस अवसर पर कैलाश धाम मंदिर फेज 1 में 30 फुट रावण के पुतले का दहन किया गया। इसके साथ ही विशाल मेले का आयोजन भी किया गया। जिसमें शॉपिंग आर्केड, बच्चों के लिए झूले, तरह तरह के डिजिटल गेम्स, अंताक्षरी, म्यूजिकल चेयर, पासिंग दा पार्सल, डीजे मस्ती और स्वादिष्ट एवं विभिन्न प्रकार के व्यंजन के स्टॉल आदि शामिल थे।

असत्य पर विजय प्राप्त की
इस मौके पर समिति के पदाधिकारी रिशु अग्रवाल ने कहा कि दशहरा हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है। भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था तथा देवी दुर्गा ने नौ रात्रि एवं दस दिन के युद्ध के उपरान्त महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी। इसे असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है, इसलिए इस दशमी को विजयदशमी कहते हैं।

ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिनय अग्रवाल, शिवम गुप्ता, कुलदीप अग्रवाल, नीरज सिंघल, संदीप गुप्ता, रजत अग्रवाल, राहुल ढींगरा, आदित्य शर्मा, राजन खन्ना, अमनदीप सेठी, सरल अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, शशिकांत गुप्ता और शिव कुमार राणा का विशेष सहयोग रहा।

Posted By: Inextlive