यूसीसी के समर्थन को अभियान चलाएगा वेंक्टेश्वरा
मेरठ (ब्यूरो)। श्री वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी एवी स्मार्ट स्टडी समूह, सक्षम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में यूनिफॉर्म सिविल कोड के समर्थन पर राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया। जिसमें दिल्ली एनसीआर, मरेठ, गाजियाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद के स्टूडेंट्स ने भाग लिया। जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आए वरिष्ठ अधिवक्ताओं और शिक्षाविदें ने इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे राष्ट्रीय एकता एवं महिला विकास व महिला सशक्तीकरण की दिशा में मील का पत्थर बताया।
अभियान चलाने की बात कही
इस अवसर पर समूह चेयरमैन डॉ। सुधीर गिरि ने 'समान नागरिक संहिताÓ को संविधान की आत्मा बताते हुए पीएम की मुहिम में जी जान से समर्थन जुटाने के लिए वेंक्टेश्वरा द्वारा अभियान चलाने की बात कही। इसके साथ ही मौके पर उपस्थित हजारों छात्रों एवं शिक्षकों को यूसीसी पर समर्थन के लिए शपथ दिलाने के साथ-साथ बोर्ड परीक्षा के 600 से अधिक मेधावियो को स्मृति चिन्ह एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
सम्मान समारोह का शुभारंभ
हिंदी भवन में यूनिफॉर्म सिविल कोड विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार एवं मेधावी सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी डॉ। एके वर्मा, मुख्य राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता एवं श्री वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी के प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी, एवी समूह के चेयरमैन डॉ। अभिषेक अग्रवाल एवं डॉ। विवेक अग्रवाल, सक्षम फाउंडेशन के डॉ। अमित चौहान आदि ने दीप प्रज्ज्वलित किया।
इस अवसर पर सीईओ अजय श्रीवास्तव, प्रभारी कुलपति प्रो। राकेश यादव, कुलसचिव डॉ। पीयूष पांडेय, विख्यात पर्यावरणविद् तुलसीमैन राजीव त्यागी 'राजÓ, मेरठ परिसर से डॉ। प्रताप सिंह, नीतू श्रीपाल, अरूण गोस्वामी, मारूफ चौधरी, विक्रांत चौधरी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।