सीसीएसयू में अब सिक्योरिटी के लिहाज से गेट पर वाहनों की एंट्री को रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा. यूनिवर्सिटी में लगातार सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. रजिस्टर में एंट्री कराने के लिए वीसी ने निर्देश दिए हैं.


मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू में अब सिक्योरिटी के लिहाज से गेट पर वाहनों की एंट्री को रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। यूनिवर्सिटी में लगातार सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। रजिस्टर में एंट्री कराने के लिए वीसी ने निर्देश दिए हैं। सिक्योरिटी गार्ड को यह काम करना होगा। अगर, कोई अराजक लगता है तो उसको एंट्री नहीं दी जाएगी। वहीं, कोविड के केस फिर से आने लगे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए वीसी ने मास्क वालों को ही एंट्री देने के लिए कहा है।

गेट पर दर्ज होगा नंबर
यूनिवर्सिटी में सिंगल गेट से ही एंट्री है। ऐसे में इस गेट पर दो से तीन गार्ड बैठाए जाते हैं जो पांच घंटे के अंतर में ड्यूटी बदलकर बैठते हैं। इनको यूनिवर्सिटी के गेट से वाहनों की एंट्री करने के लिए रजिस्टर दिया जाएगा। एंट्री करते समय अगर कोई अराजक लगता है या किसी तरह की शंका लगती है तो उनसे पूछा जाएगा कि वो यूनिवर्सिटी क्यों आए हैं? आईकार्ड भी देखा जाएगा।

मास्क नहीं तो नो एंट्री
वीसी ने प्रो। संगीता शुक्ला ने कहा है कि कोविड के केस लगातार बढ़ रहे हैं। अगर, ऐसे में कोई बिना मास्क के आता है तो उसको एंट्री न दी जाए, क्योंकि यूनिवर्सिटी में रोजाना ही करीब एक लाख स्टूडेंट्स का विभिन्न विभागों में आना जाना होता है। ऐसे में भीड़भाड़ भी कम रखने के लिए विभागों को कहा है कि एक बार में अधिक स्टूडेंट्स को खड़ा न रखें, विभागों में दूरी बनाकर ही खड़ा करे, वहीं, क्लासेज में अगर कोई लेक्चर चल रहा है तो उनमें भी एक सीट छोड़कर बैठाएं, कोविड के नियमों को पूरी तरह से ध्यान रखने को कहा गया है।

तीसरी डोज लगवाने पर जोर
वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने कहा है अगर किसी की तीसरी डोज का समय आ गया है तो वो उसका ध्यान दें व अपनी डोज समय पर लगवा लें क्योंकि कोविड फिर से फैलने लगा है, इसलिए सभी की सुरक्षा बहुत जरूरी है। वीसी प्रो। शुक्ला ने कहा है कि अपने साथ हैंडवॉश व सैनिटाइजर जरूर रखें। बार बार हाथ धोना जरूरी है।

Posted By: Inextlive