आरक्षण उल्लंघन में वीसी से जवाब तलब
मेरठ (ब्यूरो). सीसीएसयू मेरठ में किए गए आरक्षण के उल्लंघन को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एक बार फिर से वीसी प्रो। संगीता शुक्ला को तलब किया है। इस संबंध में उन्होनें वीसी प्रो। संगीता शुक्ला से 15 दिनों के अंदर जवाब देने के लिए कहा है। बता दें कि बीते दिनों नौकरी में आरक्षण के उल्लंघन को लेकर शोषित क्रांति दल के अध्यक्ष द्वारा इस संबंध में राज्यपाल से शिकायत की थी। इसी को संज्ञान में रखते हुए वीसी से जवाबदेही मांगी गई है।
15 मार्च को शिकायत
बता दें कि शोषित क्रांति दल के अध्यक्ष रविकांत ने 15 मार्च 2022 को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिकायत की थी। जिसमें कहा गया था कि सीसीएसयू मेरठ में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर भर्तियां निकली थीं। जिसमें दलितों, पिछड़ा यहां तक की दिव्यांगों को भी आरक्षण नहीं दिया गया था। जिस पर आपत्ति दर्ज करते हुए शिकायत की गई थी। अब इस संबंध में राज्यपाल द्वारा वीसी से जवाब मांगा गया है।
72 पदों पर भर्ती
दरअसल, यूनिवर्सिटी ने इसमें 72 पदों पर निकाली गई भर्ती निरस्त कर मनमानी से ही भर्ती कर दी। इसमें विभिन्न वर्गों को आरक्षण तक नहीं दिया गया। ऐसे में अध्यक्ष रविकांत ने संबंधित प्रोफेसर, समिति के सदस्यों व आलाधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ऐसे में अब वीसी प्रो। संगीता शुक्ला से 15 दिनों में जवाबदेही मांगी गई है। वीसी प्रो। संगीता शुक्ला से इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना था कि ऐसा कोई लेटर आया है इसकी अभी तक उन्हें कोई जानकारी नहीं है।