वीसी मैडम...स्टूडेंट्स पूछ रहे हैैं कि मंगल दिवस फिर कब शुरू होगा
मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू प्रशासन द्वारा कैंपस में स्टूडेंट्स की हर समस्या के समाधान का दावा किया जाता है। मगर इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि सीसीएसयू में दो साल पहले मंगल दिवस के आयोजन की घोषणा की गई थी। घोषणा के तहत हर सप्ताह के मंगलवार को स्टूडेंट्स की समस्याओं का निस्तारण किया जाना था। मगर कुछ माह बाद ही इस प्लानिंग में पलीता लग गया। मगर अब सीसीएसयू के स्टूडेंट्स ने मंगल दिवस के आयोजन के लिए सोशल मीडिया पर राज्यपाल से गुहार लगाई है।
आई थी 208 शिकायतें
दरअसल, प्रो। संगीता शुक्ला ने गत 24 दिसंबर 2021 में सीसीएसयू वीसी का पदभार संभाला था। दो माह बाद ही वीसी ने छात्रों की मांग पर 20 फरवरी को सप्ताह के हर मंगलवार को मंगल दिवस मनाए जाने की घोषणा की थी। गौरतलब है कि फरवरी 2022 में मंगल दिवस की शुरुआत होते ही स्टूडेंट्स ने अपनी शिकायतें दर्ज करानी शुरू कर दी थी। दो माह मंगल दिवस के आयोजन के दौरान स्टूडेंट्स की करीब 208 शिकायतें आई थी। उनमें से करीब 120 शिकायतें का निस्तारण कर दिया गया था। बाकी शिकायतें सालभर से पेंडिंग चल रही हैं।
ट्विटर पर उठाया मुद्दा
सीसीएसयू के स्टूडेंट्स ने मंगल दिवस के दोबार आयोजन के लिए अब ट्विटर पर गुहार लगाने लगे हैैं। छात्रनेता अंकित अधाना और अमित ने वीसी प्रो। संगीता शुक्ला, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीसीएसयू को टैग करते हुए दोबारा मंगल दिवस के आयोजन की मांग उठाई है।
रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा का कहना है कि पहले परीक्षाओं की तैयारी, एडमिशन की प्रक्रिया और फिर नैक की तैयारियां के चलते कुछ सप्ताह मंगल दिवस का आयोजन नहीं हो पाया। वहीं परीक्षा नियंत्रक डॉ। अश्वनी कुमार का कहना है कि जल्द मंगल दिवस की फिर से शुरुआत की जाएगी। स्टूडेंट्स को अगर कुछ समस्या है तो वह मेरे कार्यालय में भी आ सकते हैं। उनकी सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। मंगल दिवस का आयोजन स्टूडेंट्स की समस्याओं को सुनने और उनके निस्तारण के लिए किया जाता है। मगर बीच में बिजी शेड्यूल चलते इसका आयोजन नहीं हो पाया। लेकिन इस बीच अलग से जो भी स्टूडेेंट्स समस्या लेकर पहुंचे उनको सुना गया है। जल्द इसे फिर से शुरू करने की तैयारी है।
प्रो। संगीता शुक्ला, वीसी, सीसीएसयू