वीसी मैडम! कैंपस में डर लगता है
मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएस यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। यहां बैक डोर से डिग्गी वाले रास्ते से कोई भी चोर एंट्री कर जाता है। जी हां, कुछ ऐसे ही हालात है सीसीएसयू के डिग्गी वाले रास्ते के, जो पूरी तरह से असुरक्षित है। बीते दिनों ही छात्रों ने दो चोरों को पकड़ा था। बीती एक जुलाई को डीएम ने यहां पर निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दिए थे। इस बाबत छात्रों ने ट्विटर के जरिए शिकायत की थी।
लिखित रूप से शिकायत दी
ट्विटर पर शिकायत करने वाले छात्र अक्षय बैसल ने बताया कि इस मामले में पहले भी लिखित रूप से शिकायत कर चुके हैं। यहां पर न तो बैरिकेडिंग लगाई जाती है न ही कोई सुरक्षा का कोई इंतजाम होता है। उन्होंने बताया कि यहां पर कई बार गोलीबारी और मारपीट तक की घटनाएं हो चुकी हैं। इसकी शिकायत ग्रीवांस सेल पर भी की जा चुकी है।
बेरिकेडिंग लगाने की तैयारी
रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार ने बताया कि एक जुलाई को ही यूनिवर्सिटी स्तर व डीएम स्तर से उस एरिया का निरीक्षण किया गया था। इसके बाद यहां पर मीटिंग के दौरान बैरिकेडिंग करने की बात हुई थी जो लगाने की तैयारी है। स्टूडेंट्स का हित करना ही यूनिवर्सिटी का प्रयास रहता है।
यहां डिग्गी एरिया में बहुत ही बुरे हालात है, कोई भी आसानी से आता है, यहां अक्सर घटना होती हैं। इसकी शिकायत कई बार की है। अभी गुरुवार को ही चोरी करते दो चोर पकड़े गए है।
अक्षय बैसल यूनिवर्सिटी के ट्विटर हैंडिल पर कम्पलेन की है। शिकायत तो पहले भी कर चुके हैं पर कोई सुनवाई नही होती है। इस मामले में यूनिवर्सिटी को ध्यान देने की जरूरत है।
मोहम्मद शान यह बात तो पहले भी कही गई थी कि बेरिकेडिंग लगवाएंगे, पर अभी तक कुछ भी सॉल्यूशन नही हो पाई है। यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहिए।
अंकित अधाना इस संबंध मेंं लिखित रूप से शिकायत की है। अब यूनिवर्सिटी के ट्विटर पर भी कम्पलेन हो चुकी है। पर कोई हल नहीं हो रहा है।
विनीत चपराना