आरजी गर्ल्स पीजी कॉलेज में संस्कृत वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई जिसमें एमए और बीए की स्टूडेंट्स ने प्रतिभाग किया।

मेरठ (ब्यूरो)। रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज के संस्कृत विभाग में संस्कृत विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता हुई। इसका विषय हरिवंश पुराण के विष्णु पर्व के एक श्लोक से लिया गया है। इसमें छात्राओं ने संस्कृत माध्यम से विषय की प्रस्तुति की और अपने-अपने पक्ष एवं विपक्ष को दृढ़ता के साथ प्रस्तुत किया। जिसमें एमए और बीए की स्टूडेंट्स ने प्रतिभाग किया।

अपने विचार रखे
वाद-विवाद प्रतियोगिता में वंशिका प्रथम सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, खुशी तृतीय सेमस्टर ने द्वितीय स्थान रूबी प्रथम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान तथा काजल पंचम सेमस्टर ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। प्रो। पूनम लखनपाल ने छात्राओं को वाद विवाद प्रतियोगिता के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य बताए व आशीर्वचन प्रदान किया।

ये रहे मौजूद
डॉ। उपासना सिंह ने छात्राओं को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए सराहा। डॉ। निशी ने कार्यक्रम का संयोजन किया। भारती, तानिया, नेहा, युश्रा, भावना, श्वेता, मुस्कान, खुशी, अनुराधा, रश्मि, रूबी, वंशिका, काजल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive