सर्वाइकल कैंसर बचाव के लिए लगाए टीके
मेरठ ब्यूरो। रोटरी क्लब उमंग के सर्वाइकल कैंसर अभियान के अंतर्गत द्वितीय चरण में 100 कन्याओं के प्रथम टीकाकरण की प्रक्रिया को पूरा किया गया। बुधवार को वर्धमान अकादमी में आयोजित अभियान कार्यक्रम रोटरी क्लब उमंग के सभी सदस्यों के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेरठ शहर के चिकित्सक डॉ। नीरज कम्बोज, वी। के। मौर्य (डी। जी होम गार्ड, आई।पी।एस) एवं गेस्ट ऑफ ऑनर मंडल 3100 के गवर्नर डी। के शर्मा रहे। यह टीका 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं को लगाया जाता है। समिति का धन्यवाद दिया
14 से 25 वर्ष की आयु के लिए यह टीका तीन चरणों में संपन्न होता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या रुपाली चौधरी ने अपने विद्यालय की प्रबंधन समिति का भी धन्यवाद किया। जिन्होंने बच्चों के अभिभावकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। जैन बोर्डिंग हाउस के सचिव अतुल जैन और अध्यक्ष अनिल जैन ने रोटरी क्लब के इस अभूतपूर्व प्रयास के लिए क्लब के सदस्यों का धन्यवाद किया।