रात 12 बजे से शुरु हुआ फ्री सफर
शनिवार को देर शाम तक बस अड्डे पर रही यात्रियों की भीड़
Meerut। रक्षाबंधन के मद्देनजर रोडवेज की अतिरिक्त बसों की सुविधा शनिवार से शुरु हो गई, लेकिन 450 से अधिक बसों और 80 से अधिक अतिरिक्त बसों की व्यवस्था के बाद भी दिनभर रोडवेज बसों में सीट पाने के लिए यात्री परेशान रहे। आरएम केके शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन के तहत अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। जहां जिस रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक रहेगी वहां के लिए बस रवाना की जाएगी। 450 से अधिक बसें प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री यात्रा का गिफ्ट दिया है। ऐसे में रात 12 बजे से यह सुविधा शुरू हो गई थी। रोडवेज ने अपने पांचों रीजन में 450 से अधिक बसों को उतारा है। यह रहेगी व्यवस्था 21 से 25 अगस्त तक होगा अतिरिक्त बसों का संचालन450 बसों का संचालन हो रहा रक्षाबंधन के मद्देनजर
80 से अधिक अतिरिक्त बसों का विभिन्न रूटों पर होगा संचालन महिलाओं के एडवांस में बुक हुए टिकट का पैसा होगा वापस शून्य टिकट होगा जारी, टिकट पर लगेगी मुहर ये है हेल्पलाइन हेल्पलाइन नं- 18001802877, डायल 149 पर यात्री शिकायत कर सकते हैं। राजस्थान के लिए बसें शुरूराजस्थान सरकार ने अंतरराज्यीय रोडवेज बसों के संचालन की अनुमति दे दी है। कोरोना काल में दूसरे राज्यों में बसों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा हुआ था। दिल्ली, उत्तराखंड के बाद अब राजस्थान सरकार के बसों के संचालन की अनुमति देने से स्थानीय यात्रियों के लिए राहत की बात है।