दैनिक जीवन में हिंदी का प्रयोग करें
मेरठ ब्यूरो। दीवान पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस स्कूल में कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर बच्चों को हिंदी के प्रति सम्मान और दैनिक व्यवहार में हिंदी के उपयोग करने के लिए उनका उत्साहवर्धन करने हेतु हिंदी दिवस पर सुविचार कवितापाठ हिंदीभाषा का महत्व कबीर व रहीम के दोहों की अमृतमय वाणी का गुणगान आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक एचएम राउत ने बच्चों द्वारा दी गई प्रतुति की सराहना की व हिंदी दिवस का महत्व बताया। प्रिंसिपल एके दुबे ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी हमारे दिल की भाषा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉर्डिनेटर अलका गोयल तथा हिंदी विभाग की शिक्षिकाओं का अनन्य सहयोग रहा।