जेई के सस्पेंशन पर यूनियन नाराज
- जेई की बहाली को लेकर पंचायत आज
- बहाली न हुई तो कर सकते हैं हड़ताल की घोषणा Meerut। दो दिन पूर्व सरधना में हुए जेई के निलंबन को लेकर जेई यूनियन का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को विक्टोरिया पार्क स्थित एक सदन में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनपद के अवर अभियंताओं ने जेई के निलंबल को गलत बताते हुए पीवीवीएनएल एमडी से उसकी बहाली की मांग रखी। विभाग को अल्टीमेटमशुक्रवार को राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर के बैनर तले आयोजित बैठक में जेई के निलंबन को अवैध बताते हुए उसकी बहाली की मांग की गई। संगठन के अध्यक्ष आरएस गुप्ता ने कहा कि विभाग के पास जेई ओमपाल के निलंबन का एक भी वाजिब कारण नहीं है, बावजूद इसके उसको गलत तरीके से निलंबित कर दिया गया।
चीफ ने मांगी एक दिन की मोहलत
आरएस गुप्ता ने बताया कि एमडी के बाहर होने के चलते चीफ इंजीनियर विराग बंसल को ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान चीफ इंजीनियर ने एक दिन की मोहलत मांगते हुए न्यायोचित निर्णय लेने की बात कही है। इसके साथ ही सभी अवर अभियंताओं ने एसई रूरल ऑफिस से चीफ ऑफिस तक साइलेंट मार्च निकाला। इस मौके पर संगठन के सचिव अरविंद कुमार और कुंवरपाल व पवन आदि मौजूद रहे।