आधार कार्ड केंद्र पर बेकाबू हुई भीड़, दिल्ली रोड पर लगा जाम
मेरठ, (ब्यूरो)। आधार सेवा केंद्र में पासपोर्ट सेवा केंद्रों जैसी व्यवस्थित सुविधाएं मिलने का दावा किया जाता है, लेकिन सच इसके एकदम उलट है। यह सच मंगलवार को दिल्ली रोड स्थित केंद्र में सामने आया। यहां आवेदकों की भारी भीड़ उमड़ी। इसके बाद, आधार केंद्र का बाहरी प्रवेश द्वार बंद करना पड़ा। लोग केंद्र के अंदर नहीं जा पा रहे थे। आलम यह हो गया कि भीड़ सड़क पर फैल गई, जिससे वहां जाम लग गया। गौरतलब है कि दिल्ली रोड पर पहले से ही रैपिड रेल के काम का दबाव है, उस पर भीड़ ने यहां हालात और ज्यादा खराब कर दिए थे।
घंटों तक इंतजार
दिल्ली रोड पर फुटबॉल चौराहे के पास यूआईडीएआई से संचालित आधार केंद्र की शुरुआत बीती 15 अगस्त को की गई थी। दावा किया गया था कि आधार सेवा केंद्र पर पासपोर्ट केंद्र जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं आवेदकों को दी जाएंगी, लेकिन आवेदकों को घंटों तक बाहर सड़क पर ही इंतजार करना पड़ता है।
मेन गेट किया बंद
मंगलवार को अधिक भीड़ के चलते आधार सेवा केंद्र का बाहरी मेन गेट भी बंद कर दिया गया। इसके बाद महिलाओं के साथ आवेदकों में बच्चे भी बाहर सड़क पर ही खड़े रहे। रैपिड कार्य के चलते पहले से ही बाधित दिल्ली रोड पर आवेदकों की भीड़ के चलते जाम लगा रहा।
बीएसएनएल के भी आधार केंद्र
मेरठ में डाक विभाग के बाद अब बीएसएनएल ने भी आधार सेवा केंद्रों की शुरुआत कर दी है। विभाग के जीएम ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि बीएसएनएल के नौ एक्सचेंजों पर सीएससी के तहत आधार सेवा दी जा रही है। प्रत्येक एक्सचेंज में टेलीकॉम संबंधी कामों के अलावा आधार कार्ड में संशोधन व नए आवेदन भी किए जा रहे हैं। बीएसएनएल के सेवा केंद्र शास्त्रीनगर, बाउंड्री रोड, ब्रह्मïपुरी, श्रृद्धापुरी, गंगानगर, मवाना, सरधना, बड़ौत और बागपत एक्सचेंजों में स्थित हैैं।