मेरठ। सदर बाजार थाना क्षेत्र के आबूलेन मार्केट में सरदारजी एम्पोरियम में धावा बोलकर चोरों ने मंगलवार रात लाखों रुपये का सामान पार कर दिया था। चोरी के बाद भी घटना स्थल पर पुलिस का कोई भी आलाधिकारी नहीं पहुंचा था। जिससे व्यापारियों में रोष व्याप्त था। इस संबंध में व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने आईजी एसएसपी व एसपी सिटी से वार्ता की। इस दौरान व्यापारियों ने खुलासे के लिए पुलिस को तीन दिन का समय दिया। कप्तान ने तुरंत एक्शन लेते हुए घटना स्थल पर फॉरेंसिक व क्राइम टीम को भेजा। साथ ही सदर बाजार थाना पुलिस को चोरी का खुलासा करने के लिए निर्देशित किया है।


मेरठ, (ब्यूरो)। देवपुरी निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र स्व। रघुवीर सिंह का आबूलेन मार्केट स्थित वर्धमान काम्प्लेक्स में सरदारजी एम्पोरियम के नाम से कपड़ों का शोरूम है। उनके बड़े भाई आबूलेन व्यापार संघ के संयुक्त सचिव हैैं। भूपेंद्र की दुकान पर दो लोग काम करते हैैं। रोजाना की तरह भूपेंद्र मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे शोरूम बंद कर घर चले गए। बुधवार सुबह साढ़े 11 बजे जब वह शोरूम खोलने पहुंचे तो शटर का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने शोरूम में से 13 हजार नकदी सहित करीब चार लाख रुपये का माल चोरी कर लिया था। सूचना के बाद भी पुलिस का कोई भी आलाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था। जिससे व्यापारियों में रोष था। गुरुवार को भाजपा प्रदेश संयोजक विनीत शारदा के नेतृत्व में आबूलेन व्यापार संघ अध्यक्ष सरदार नरेंद्र सिंह, महामंत्री आकाश खन्ना, कोषाध्यक्ष गौरव सेठ, संयुक्त सचिव राजबीर सिंह, भूपेंद्र सिंह, रमेश चौधरी, चितवन अरोरा, अजय सोनी, सर्वेश सर्राफा घटना स्थल पर पहुंचे। जहां से विनीत शारदा ने फोन से आईजी, एसएसपी और एसपी सिटी से चोरी के संबंध में वार्ता करते हुए खुलासे के लिए तीन दिन का समय दिया। व्यापारियों ने बताया कि जिसके तुरंत बाद ही एसएसपी ने मौके पर फॉरेंसिक व क्राइम टीम को घटना स्थल पर भेज दिया। साथ ही सदर बाजार पुलिस को घटना के जल्द खुलासे के लिए निर्देशित किया है।

Posted By: Inextlive