मारपीट मामले में दो जूनियर डॉक्टर नामजद
मेरठ, (ब्यूरो)। मुंडाली थाना क्षेत्र के मऊखास निवासी मुकेश शर्मा का एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में की पुरानी बिल्डिंग के वार्ड में कैंसर का इलाज चल रहा है। शुक्रवार रात मुकेश के भतीजे शैलेंद्र शर्मा और निशांत मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने चिकित्सक अंकित से ताऊ के इलाज में लापरवाही किए जाने का आरोप लगाया था। इस दौरान चिकित्सक के साथ आए अजहर नामक व्यक्ति ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध जताने पर चिकित्सक और शैलेंद्र के बीच झगड़ा बढ़ गया। इस दौरान चिकित्सक ने फोन कर चार-पांच अन्य लोगों को अस्पताल में बुला लिया। जिसके बाद उन्होंने शैलेंद्र और अंकित के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। मारपीट में शैलेंद्र को काफी चोटें आईं और इलाज के लिए उसे अस्पताल में ही भर्ती किया गया। जिसके बाद शैलेंद्र के पिता सुभाष चंद्र शर्मा ने मेडिकल थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी लेकिन शनिवार को भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
एसएसपी कार्यालय पहुंचे परिजन
जिसके बाद परिजनों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग की थी। शनिवार देर शाम तक भी जब मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही व अन्य कार्यकर्ताओं ने मेडिकल थाने का देर रात घेराव किया। इस दौरान हिंजाम कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। काफी देर तक कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में हंगामा चला। मेडिकल थाना इंस्पेक्टर संतशरण सिंह ने बताया कि पीडि़त के परिजनों की तहरीर पर चिकित्सक अंकित और अजहर के खिलाफ नामजद सहित चार-पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।